मोदी सरकार को पड़ा दूसरा तमाचा, अब दिल्ली चलने दें

मोदी सरकारदिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने अरुणाचल प्रदेश में राष्‍ट्रपति शासन हटा दिया है। इस फैसले से केन्द्र की मोदी सरकार को बड़ा झटका लगा है और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बैठे-बिठाए एक मुद्दा भी मिल गया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मोदीजी को न ही संविधान पर भरोसा है, न जनता के फैसले पर। वह देश को तानाशाही की तरह चलाना चाहते हैं।’

केजरीवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से दो बार जबरदस्त तमाचा लगा है। पहले उत्तराखण्‍ड में और अब अरुणाचल प्रदेश में। केजरीवाल ने कहा, ‘उम्मीद है मोदीजी इस फैसले से प्रेरणा लें। जनता की चुनी सरकार को सम्मान दें। साथ ही दिल्ली की सरकार को भी ठीक से चलने दें।’

मोदी सरकार पर कांग्रेस ने भी साधा निशाना

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘कोर्ट ने प्रधानमंत्री को बता दिया कि आखिर लोकतंत्र क्या होता है।’ वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी इस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की सराहना की है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखते हुए यह फैसला दिया है। कोर्ट के इस फैसले से मोदी सरकार की पोल भी खुल गई है। केन्द्र सरकार राज्यों में कांग्रेस की सरकारों के खिलाफ काम कर रही है।

LIVE TV