मोदी के पूरे किये वादों की लिस्ट दिखाकर बनिए लखपति, ये आदमी करेगा मदद

मोदी सरकारइलाहाबाद: केन्द्र सरकार के दो साल पूरे होने पर यूपी के इलाहाबाद जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता पीएम मोदी के खिलाफ एक अनोखा पोस्टर लेकर आए हैं। इस पोस्टर में मोदी सरकार के जनता से किए गए वादों को झूठा बताया है।

मोदी सरकार पर हमला

साथ ही लिखा गया है कि अगर यह बात कोई साबित कर सकता है कि मोदी ने अपने वादे पूरे किए हैं तो उसको एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। यह दावा इलाहाबाद के कांग्रेस महासचिव इरशाद उल्ला और अभिन्न वार्ष्‍णेय ने किया है। हालांकि पोस्टर में यह साफ नहीं है कि यह एक लाख रुपए ये दोनों देंगे या कांग्रेस।

इस पोस्टर में लिखा है कि अगर कोई शख्‍स यह साबित कर सकता है कि मोदी सरकार ने बीते दो साल में जो वादे किए, उन्हें पूरा किया गया है तो उसे एक लाख रुपए दिया जाएगा।

इस पोस्टर में बेरोजगारों को नौकरी, गंगा की सफाई, राम मंदिर का निर्माण, धारा 370, भ्रष्टाचार, दाऊद इब्राहिम की भारत वापसी, महंगाई, काला धन और बैंक खाते में 15 लाख जैसे मुद्दों का उल्लेख किया गया है। शहर में आजकल यह पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है।

इससे पहले भी इलाहबाद में कांग्रेस कार्यकर्त्ता पोस्टर जारी कर चुके हैं। पिछली बार सामने आया पोस्टर प्रियंका गाँधी के समर्थन में था। इस पोस्टर में प्रियंका को यूपी की कमान सौंपने की मांग की गयी थी। प्रियंका के समर्थन में बाकायदा सोशल नेटवर्किंग साइट पर मुहिम चलाई जा रही थी।

LIVE TV