खुशखबरी : केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में मोदी सरकार करेगी 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी!

मोदी सरकारनई दिल्‍ली। मोदी सरकार 29 जून को होने वाली कैबिनेट बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है। इस बैठक में कर्मचारियों की सैलरी में 15 से 20 फीसदी की बढ़ोत्‍तरी करने के फैसले पर मुहर लगाई जा सकती है।

मोदी सरकार लेगी बड़ा फैसला

पीएम ने इस संबंध में वित्त मंत्रालय से सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट मांगी है। कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक 29 जून को होने वाली इस बैठक में इस रिपोर्ट पर चर्चा हो सकती है।

इसमें मोदी सरकार सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे सकती है। इससे 98 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। इसमें 52 लाख पेंशनभोगी भी शामिल हैं। जनवरी में सरकार ने कैबिनेट सचिव पी के सिन्हा की अध्यक्षता में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर प्रक्रिया के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया था।

सूत्रों के अनुसार, मोदी सरकार जल्द ही आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे सकती है। बताया जा रहा है कि जुलाई में यह रिपोर्ट लागू कर दी जाएगी और जनवरी 2016 से कर्मचारियों को एरियर दिया जाएगा।

LIVE TV