‘मोदी रिजल्ट’ से सेंसेक्स बाज़ार हुआ गुलज़ार, सेंसेक्‍स 40 हजार के पार !

लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी की अगुवाई में एनडीए को बहुमत के संकेत मिल रहे हैं. इस बीच भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्ड बढ़त देखने को मिली है.

सेंसेक्‍स 40 हजार के आंकड़े को पार कर गया तो वहीं निफ्टी 12 हजार के आंकड़े को पार कर गया है. कारोबार के 1 घंटे बाद सेंसेक्‍स में 1 हजार अंकों से ज्‍यादा की तेजी रही.

सेंसेक्‍स सुबह 10.45 बजे 40 हजार 100 अंक से ज्‍यादा के स्‍तर पर पहुंच गया. आज के कारोबार में बाजार में चौतरफा खरीददारी दिख रही है.

बैंक, फाइनेंशियल और मेटल के अलावा सभी इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी में करीब 300 अंक की तेजी रही और 12,041 के स्‍तर पर पहुंच गया.

बाजार के जानकारों का कहना है कि मोदी सरकार की वापसी के संकेतों से निवेशकों में पॉजिटिव सेंटीमेंट बना है. मोदी सरकार की वापसी की वजह से निवेशकों को आर्थिक सुधार में तेजी की उम्‍मीद लग रही है.

हालांकि रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद बिकवाली का भी डर है. कहने का मतलब यह है कि निवेशक बढ़त को भुनाने के लिए शेयर बेच सकते हैं. ऐसे में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि सेंसेक्‍स आखिरी घंटों में टूट सकता है.

 

अपडेट्स

-इससे पहले शेयर बाजार के आगाज में सेंसेक्‍स 500 अंक के करीब बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा तो वहीं निफ्टी 150 अंक से ज्‍यादा मजबूत हुआ.

– सेंसेक्‍स कारोबार के शुरुआती 15 मिनटों में 800 अंक से ज्‍यादा की रिकॉर्ड तेजी के बाद  39850 के स्‍तर को पार कर गया है.

– इससे पहले 21 मई को एग्जिट पोल नतीजों की वजह से सेंसेक्‍स 39571 के ऑल टाइम हाई लेवल पर था.

– वहीं निफ्टी की बात करें तो 200 अंक मजबूत होकर 11,930 के स्‍तर को पार कर गया. इस बात की उम्‍मीद की जा रही है कि निफ्टी 12 हजार के जादुई आंकड़े को टच कर लेगा.

-शुरुआती कारोबार में इंडस्‍इंड बैंक के शेयर में करीब 7 फीसदी से अधिक बढ़त दर्ज की गई. वहीं एसबीआई 5 फीसदी और एलएंडटी के शेयर 3 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ कारोबार करते देखे गए.

-नुकसान वाले शेयर की बात करें तो वेदांता, टाटा मोटर्स और ओएनजीसी में मामूली गिरावट है.

 

अमेठी से स्मृति ईरानी 9820 वोटों से आगे

 

एग्जिट पोल के नतीजों के बाद ऐसा था शेयर बाजार का हाल

बता दें कि बीते रविवार को एग्जिट पोल के नतीजे आए थे. इनमें मोदी सरकार की वापसी की उम्‍मीद जताई गई थी. इसके बाद सोमवार को सेंसेक्‍स 1421 की बढ़त के साथ 39,352 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 421 अंक मजबूत होकर 11,828 के स्‍तर पर रहा. निफ्टी में यह एक दिन में अंकों के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी तेजी थी. वहीं सेंसेक्‍स 10 साल के उच्‍चतम स्‍तर की बढ़त पर बंद हुआ था.

 

2014 में चुनावी नतीजों वाले दिन क्‍या हुआ था

अगर साल 2014 के चुनावी नतीजों वाले दिन की बात करें तो शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,470 अंकों की जबरदस्त उछाल के साथ 25,375 के स्तर पर पहुंच गया था.

हालांकि, बाद में बिकवाली की वजह से मार्केट की चाल सुस्‍त पड़ गई और सेंसेक्स 23,873.16 के स्तर पर आ गया. दिन में कारोबार के अंत में निवेशकों की पूंजी में 1 लाख करोड़ का जबरदस्त इजाफा हुआ था और यह 80.64 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था.

इसी तरह निफ्टी भी 340 अंक या 4.72 फीसदी की बढ़त के साथ 7,460  अंक तक पहुंच गया. बता दें कि 16 मई को लोकसभा चुनाव नतीजे आए थे.

इस दिन सप्‍ताह का आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार था. इस दिन शुरुआती कारोबार में  ट्रेडर्स को यह उम्मीद थी कि बीजेपी की सरकार आर्थ‍िक सुधारों को तेज करेगी और आर्थ‍िक गतिविधियों को बढ़ावा देगी.

 

LIVE TV