मोदी ने जापान से की खास बात, आपदा के बाद कैसे होगा जल्द पुनर्वास…

जापान के ओसाका में जारी G-20 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई देशों के प्रमुखों से मुलाकात की. अपने दोस्त और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कई अहम मुद्दों पर बात की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने जापान से एक अनोखी मदद मांगी है, ये है आपदा के बाद जो तबाही मचती है उसके बाद किए जाने वाले पुनर्वास की.

मोदी ने जापान से की खास बात,  आपदा के बाद कैसे होगा जल्द पुनर्वास...

बतादे की पीएम मोदी ने आपदा के बाद पुनर्वास के लिए देशों का गठबंधन बनाने के प्रस्ताव पर समर्थन मांगा. इस द्विपक्षीय बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने इन्फ्रास्ट्रक्चर, रक्षा, अंतरिक्ष, डिजिटल अर्थव्यवस्था और स्टार्टअप्स समेत विभिन्न क्षेत्रों में अपने द्विपक्षीय गठजोड़ बनाते हुए बांग्लादेश, म्यांमार और केन्या जैसे अन्य तीसरे देशों में संयुक्त परियोजनाओं में दोनों देशों की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श किया. अब गौरतलब है कि जापान की तकनीक भारत या दक्षिण एशिया के कई देशों से काफी आगे है. ऐसे में उसके अनुभवों का फायदा भारत उठा सकता है.

जानिए नाबालिग की हत्या के आरोप में इस शख्स को उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई…

दरअसल पीएम मोदी ने जापान से एक नई पहल के लिए भी समर्थन मांगा जिसकी शुरुआत इस साल बाद में की जाएगी. यह आपदा को लेकर लचीला इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए एक गठबंधन का प्रस्ताव है.पहल के बारे में संक्षिप्त चर्चा में भारत के प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके लिए जापान की मदद अहम है क्योंकि उसे आपदा प्रबंधन और आपदा के बाद पुनर्वास का अनुभव है.

 

LIVE TV