ओवैसी ने अखिलेश और मोदी को बताया सपनों का सौदागर

नई दिल्ली: AIMIM पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक चुनावी जनसभा में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा  कि  ‘अखिलेश तेरे विकास में और मोदी के विकास में’ कोई अंतर नहीं है तुम दोनों सपनों के सौदागर हो।

उन्होनें ऐलान किया है कि अब वो सेक्युलरिज्म का बोझ अपने कंधे पर नहीं उठा सकते। ओवैसी ने कहा कि हम सेक्युलरिज्म के ठेकेदार नहीं है।

आगरा में आयोजित इस जनसभा में ओवैसी ने कहा मैं मुस्लिम परस्त नहीं हूं, मैं गरीब और मजलूम परस्त हूं। ओवैसी ने इस  दौरान अखिलेश यादव पर भी तंज कसे।

ओवैसी ने कहा उत्तर प्रदेश में अपराध बढ़े है और इसका कारण राजनीतिक हस्तक्षेप है उन्होंने अपराध कम करने के लिए पुलिस को इंडिपेंडेंट करना जरूरी बताया। ओवैसी ने कहा हम न आरएसएस से डरते हैं ,न बीजेपी से, न कांग्रेस से और न ही बहुजन समाज पार्टी से।

उन्होंने ऐलान किया कि उनकी लड़ाई संघ परिवार,बीजेपी और मोदी से रही है और ये लड़ाई जब तक मैं जिन्दा हूं तब तक जारी रहेगी।

ओवैसी ने कहा कि मोदी ने ऐसे व्यक्ति को पदम् विभूषण (मुरली मनोहर जोशी) दिया गया जिसके खिलाफ क्रिमिनल केस है।

LIVE TV