मोदी कैबिनेट में होने वाला है बड़ा फेरबदल, दागी नेताओं पर गिर सकती है गाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब सरकार की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयारी कर ली है. इसके लिए उन्होंने आगामी 21 दिसंबर को सभी कैबिनेट मंत्रियों को अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर 7 लोक कल्याण रोड स्थित अपने आवास पर बुलाया है. इस मीटिंग में सभी मंत्री अपने किये कार्यों का जवाब PM मोदी को देंगे. वही इस मीटिंग में अभी तक अपनी करतूतों से बीजेपी के लिए परेशानी का सबब बने नेताओं पर गाज गिर सकती है. इस मीटिंग के बाद उनको हटाया भी जा सकता है. इसी बात को देखते हुए मोदी कैबिनेट में फिर से विस्तार की अटकलें तेज हो गयीं हैं.

मोदी कैबिनेट

21 दिसंबर को होगी ये अहम मीटिंग-

सूत्रों कि मानें तो 21 दिसंबर की इस अहम् मीटिंग में देश के गृहमंत्री और बीजेपी के पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, संगठन महामंत्री बी एल संतोष सहित कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. इस मीटिंग में PM मोदी को सभी नेता इस बात की जानकारी देंगे कि वो लोग प्रमुख योजनाओं को किस हद तक देश में लागू कर पाए और उनका क्या फायदा हुआ. जहाँ एक तरह ख़राब प्रदर्शन करने वाले नेताओं पर गाज गिर सकती है वहीँ इस मीटिंग में नए चेहरों को मौका भी मिल सकता है.

धरने पर बैठी स्वाति मालिवाल की बिगड़ी हालत, INJP हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

हो सकता है कैबिनेट विस्तार

जैसा की सभी को पता है कि बीते 6 माह से मोदी कैबिनेट में अभी तक कोई विस्तार नहीं हुआ है, जबकि पिछला विस्तार मई 2014 में किया गया था. इस साल PM मोदी की अगुआई में 57 मंत्रियों ने शपथ ली थी.  अब कयास लगाए जा रहें हैं कि इस मीटिंग में मोदी कैबिनेट में विस्तार संभव हो सकता है.

LIVE TV