यूपी में बीजेपी पर गिरी गाज, इस बड़ी पार्टी ने छोड़ा साथ

मोदी कैबिनेटलखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट में मंगलवार को हुए विस्‍तार के बाद अब यूपी से बीजेपी के लिए एक बुरी खबर आ रही है। विस्‍तार के बाद अब यूपी में एक बड़ी पार्टी ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है। यह पार्टी यूपी में बीजेपी के लिए पिछड़ी जाति के अच्‍छे खासे वोट बैंक पर असर डाल सकती है।

मोदी कैबिनेट मेंं विस्‍तार के बाद आया फैसला

दरअसल मोदी कैबिनेट में बीते दिन अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल को जगह दी गई थी। लेकिन इस बात से अनुप्रिया की मां कृष्‍णा पटेल नाखुश थीं। इसी को लेकर आज कृष्‍णा पटेल ने एनडीए से गठबंधन तोड़ने की घोषणा की है। अपना दल अध्यक्ष कृष्णा पटेल और बेटी अनुप्रिया पटेल के बीच पार्टी पर मालिकाना हक़ को लेकर बीते कई दिनों से जंग चल रही है।

पार्टी का जनाधार अनुप्रिया पटेल के साथ जाता देख, कृष्णा पटेल ने गुरुवार को पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक भी बुलाई है। लालबाग स्थित पार्टी मुख्यालय पर सभी पदाधिकारियों को पहुँचने का निर्देश जारी कर दिया गया है।

अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल ने कहा कि उनकी बेटी का अब अपना दल से कोई वास्ता नहीं है। उन्हें 2015 में ही पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से निकाला जा चुका है। कृष्णा पटेल ने कहा कि अनुप्रिया अब अपना दल की सांसद नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अपना दल का अब बीजेपी से कोई वास्ता नहीं है। अब अपना दल एनडीए का घटक नहीं है।

LIVE TV