मोदी के बाद लोकप्रियता में दूसरा स्थान रखता हैं यूपी का ये निर्दलीय विधायक

यूपी के बाहुबली नेता और कुंडा के विधायक राजा भैया ने अपनी पार्टी जनसत्ता दल के लिए चुनावी कैंपेन शुरू कर दिया है। लोकसभा चुनाव के लिए राजा भैया ने कौशांबी में एक बड़ी रैली कर अपनी ताकत का एहसास दिलाया और अपनी पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट भी मांगा।

शिवपाल यादव व कांग्रेस से गठबंधन की संभावनाओं के बीच राजा भैया की इस पहली चुनावी रैली ने स्थानीय राजनीति के बदलने के जहां संकेत दिए, वहीं भीड़ ने पार्टी के पहले ही चुनाव में जनसत्ता दल को कुछ सीटों पर खाता खोलने की संभावना को प्रबल कर दिया है।

अपनी पहली चुनावी रैली में जनसत्ता दल के मुखिया निर्दलीय विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि उनकी पार्टी आरक्षण की पक्षधर है, लेकिन आरक्षण समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिलना चाहिए न कि जातिगत तौर। राजा भैया ने आरक्षण के मुद्दे को साधते हुए कहा कि दलित आईएएस के बेटे को आरक्षण की क्या जरूरत है क्या।

रैली में यह साफ नजर आया कि दल गत राजनीति में राजा भैया अभी सवर्ण वोटों को ही साधने की अपनी रणनीति पर काम करेंगे और आरक्षण के मुद्दे पर देश में मची हायतौबा के बाद से ही राजा भैया न इस पर अपना पक्ष रखा था और जब उसी दिशा में वह अपनी चुनावी रैली को भी दिशा दे रहे हैं।

यूपी की कौशांबी लोकसभा सीट पर राजा भैया दलित कार्ड के साथ मैदान में उतर रहे हैं और पूर्व सांसद शैलेन्द्र को उन्होंने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। राजा भैया ने शैलेन्द्र के लिए वोट मांगते हुये कहा कि पिछली बार चुनाव में शैलेन्द्र हार गये थे, शायद उन्होंने कोई गलती की होगी। इसलिये जनता ने उन्हें हरा दिया, लेकिन वह अपनी गलतियों को मान चुके हैं और इस बार आपकी जिम्मेदारी है कि शैलेन्द्र को चुनाव जिताएं।

राजा भैया ने शैलेन्द्र के लिए लोगों को बढ़-चढ़कर समर्थन करने की अपील करते हुए कहा कि राजनीति के 25 साल में कौशाम्बी लोकसभा सीट से ही उन्हें राजनीतिक दल बनाने की प्रेरणा मिली है। ऐसे में जीत की शुरुआत भी यहीं से होनी चाहिए।

मंझनपुर के डायट मैदान में आयोजित जनसत्ता दल की चुनावी रैली में राजा भैया ने अपनी चुनावी रैली में देश भक्ति और देश हित के मुद्दे को भाषण का केन्द्र बिंदु बनाया। सेना के जवानों की तरह पैरा फोर्स के भी जवानों को शहीद का दर्जा दिए जाने का मुद्दा उठाया। साथ ही पुलिस व पीएसी के जवानों के लिए भी शहीद का दर्जा देने के लिए आवाज उठायी।

कुमार विश्वास के ट्वीट के बाद अगर किसी ने मांगा सर्जिकल स्ट्राइक-2 का सबूत तो होगा ये हाल

राजा भैया ने सदन व सदन के बाहर अलग अलग राजनीति करने वाले नेताओं पर भी निशाना साधा और कहा कि ऐसी राजनीति को दुत्कारने का वक्त आ गया है। वहीं, सांसद प्रत्याशी सांसद शैलेंद्र कुमार भाषण के दौरान भावुक होकर रो पड़े। उन्होंने कहा कि उनके पिता की यह कर्मभूमि रही है। उनकी ही सीख से वह जनता की सेवा करते आ रहे हैं। वह राजा भैया के इस जनसत्ता दल के परिवार का एक छोटा सा हिस्सा बनकर जनता के बीच रहेंगे और अगर उनसे कोई गलती हुई है तो जनता उसे माफ करे।

LIVE TV