मोदी के ‘परीक्षा पर चर्चा 2.0’ कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में डाला जोश, बताये सफलता के गुर

रिपोर्ट:- रूपेश श्रीवास्तव/अयोध्या

केंद्रीय विद्यालय अयोध्या में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कूली बच्चों के साथ लाइव चर्चा की।परीक्षा पर चर्चा के दौरान पीएम ने बच्चों को तनाव से मुक्त रहने का मंत्र दिया. प्रधानमंत्री से लाइव चर्चा करके विद्यार्थी उत्साहित दिखे।

वही बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने से पहले पीएम मोदी छात्रों से चर्चा करके उनमें उत्साह भरने का काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री का परीक्षा पर चर्चा का कार्यक्रम सोमवार को अयोध्या के केंद्रीय विद्यालय में आयोजित किया गया.

परीक्षा पर चर्चा 2.0

जहां सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों ने पहुंचकर पीएम से लाइव चर्चा की. इस दौरान पीएम ने छात्रों के मन में परीक्षा के तनाव को लेकर आशंकाओं को दूर किया।उन्होंने छात्रों को बताया कि परीक्षा के दौरान अपनी दिनचर्या को संयमित रखना बेहद महत्वपूर्ण होता है।

तालाब के सौंदर्यीकरण में भी गड़बड़ी की आशंका, अधिकारी पर लगे यह गंभीर आरोप…

केंद्रीय विद्यालय  अयोध्या के प्राचार्य अमित श्रीवास्तव का कहना है की पीएम की परीक्षा पर चर्चा से छात्रों को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने छात्रों को बताया कि वह कैसे अपनी और अपने माता-पिता की इच्छाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतर पाएंगे।

LIVE TV