मोदी के खिलाफ खड़ी हुईं दीदी, सेना लेकर उतरीं मैदान में

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है। विपक्ष ने राज्यसभा में मोदी सरकार की नोटबंदी के लिए जमकर आलोचना की। यह विरोध राजधानी दिल्ली की सड़कों पर आ गया है। विपक्षी पार्टियां सरकार को नोटबंदी के मुद्दे पर चौतरफा घेरने के लिए आज मार्च निकाल रही हैं। इस मार्च को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी लीड कर रही हैं।

राष्ट्रपति भवन तक तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो के इस मार्च में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं हुए, हालांकि आप के सांसद भगवंत मान ने इसमें शिरकत की। ममता बनर्जी ने शिवसेना, अकाली दल, आप और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं के साथ नोटबंदी के खिलाफ राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला।

ममता राष्ट्रपति से मुलाक़ात करने के बाद। उन्हें ज्ञापन देंगी, जिसमें नोटबंदी पर कुछ ज़रूरी क़दम उठाने के सुझाव शामिल हैं।

 

LIVE TV