मोदी का अमेठी को तोहफा, बनेगी कलाश्निकोव राइफल फैक्ट्री…

देश की सेना को और मजबूत करने की दिशा में केंद्र सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। पहले मोदी सरकार ने 72400 असॉल्ट राइफल खरीदने का फैसला लिया था और इसके लिए अमेरिका की कंपनी से करार किया था, इसके बाद अब रूस के साथ रक्षा क्षेत्र में एक और बड़ा फैसला लिया गया है।

कलाश्निकोव राइफल फैक्ट्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले हुए। मोदी कैबिनेट ने फैसला किया है कि उत्तर प्रदेश के अमेठी के पास में कलाश्निकोव राइफल बनाने की फैक्ट्री बनाई जाएगी।

बता दें कि कलाश्निकोव राइफल एके-47 का लेटेस्ट वर्जन है। ये फैक्ट्री रूस की एक कंपनी और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड साथ मिलकर बनाएगी, जिसमें 7.47 लाख कलाश्निकोव राइफल बनाई जाएगी।

अमर सिंह ने खोल दिया मुलायम के मोदी प्रेम का राज, कहा अखिलेश को लेकर डर गए हैं नेता जी…
आपको बता दें कि एके-47 की खासियत है कि ये बंदूक से पानी के अंदर से भी हमला करने में सक्षम है। रूस हथियार बनाने में एक्सपर्ट है और दुनियाभर में उसके हथियार एक्सपोर्ट के लिए मशहूर हैं।

गौरतलब है कि अमेठी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र है। ये फैक्ट्री मेक इन इंडिया के तहत बनाई जा रही है। आपको बता दें कि मेक इन इंडिया मोदी सरकार की एक अहम स्कीम रही है, इसके तहत देश में रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कई फैक्ट्रियां भी बनाई जा रही हैं।

LIVE TV