ALERT : योग दिवस पर मोदी और योगी की जान को खतरा, आतंकी ऐसे कर सकते हैं हमला

मोदीनई दिल्ली। 21 जून यानी कल पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने वाला है. भारत में इस दिन को ख़ास बनाने के लिए लोग पिछले कई दिनों से योग अभ्यास कर रहे हैं. पीएम मोदी भी आज यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंच रहे हैं. यहां वो आम जनता के साथ योग कर जीवन को सवस्थ बनाने का सन्देश देंगे लेकिन पीएम के कार्यक्रम पर आतंकियों की नज़र होने से सुरक्षा एजेंसियों में हडकंप मच गया है. दरअसल, योग दिवस पर मोदी और योगी एक मंच पर होंगे जहां जनसैलाब उमड़ने वाला है. ऐसे में आतंकी अपने नापाक इरादों को अंजाम देने का प्रयास कर रहे हैं. मोदी और योगी की जान को खतरा देख सुरक्षा की दृष्ट से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

आपको बता दें कि दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा और गुजरात के कई प्रमुख शहर आतंकियों के निशाने पर हैं. लखनऊ में योग दिवस पर आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रोग्राम भी खतरे की जद में है. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, योग दिवस पर लखनऊ में पीएम मोदी के कार्यक्रम को भी आतंकी निशान बना सकते हैं. इस अलर्ट के बाद पीएम के कार्यक्रम को लेकर राज्य की सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता बरत रही हैं. आतंकियों का एक दस्ता यूपी में अपने लोकल कनेक्शन के बदौलत आतंकी हमले की योजना में है. वे स्लिपर सेल को एक्टियवेट करने में लगे हैं.

अलर्ट में बताया गया है कि आतंकी ‘लोन वुल्फ’ अटैक भी कर सकते हैं. आतंकी दस्ते में आत्मघाती महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं. इनका लक्ष्य कश्मीर में सुरक्षा बलों की सख्त कार्रवाई का बदला लेना है. यूपी के साथ ही केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने हरियाणा, दिल्ली और गुजरात में भी आतंकी हमलों का अलर्ट जारी किया है. उन्हें चौकस रहने के लिए कहा गया है.

क्या होता है लोन वुल्फअटैक

‘लोन वुल्फ’ अटैक का मतलब ऐसा घातक हमला जिसे बिना टीम के अंजाम दिया जाता है. इस हमले के मॉड्यूल में अकेला आतंकी ही ऐसे हमले को अंजाम दे सकता है, जिसमें वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी जद में ले सके. दरअसल ‘लोन वुल्फ’ अटैक भेड़िए की तरह अकेले हमला करने की रणनीति है. इसमें छोटे हथियारों, चाकुओं, ग्रेनेड का इस्‍तेमाल किया जाता है.

आज शाम लखनऊ पहुंचेंगे PM

बताते चलें कि 20 जून की शाम 4:50 बजे पीएम नरेंद्र मोदी लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. उनकी सुरक्षा में 26 एसपी, 51 एएसपी, 137 सीओ, 224 इंस्पेक्टर, 992 एसआई, 163 महिला एसआई होगी. इसके अलावा 295 हेड कांस्टेबल, 3700 कांस्टेबल, 480 महिला कांस्टेबल, 12 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 497 कांस्टेबल ट्रैफिक और 25 कंपनी पीएसी तैनात की जाएगी.

मोदी और योगी  की सुरक्षा मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए आतंकी हमले का पहले ही अलर्ट जारी किया जा चुका है. इसके लिए सीएम की सुरक्षा भी बढाई गई थी. इनको सुरक्षा जेड प्लस की सुरक्षा मिली है, जिसमें करीब 400 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके बाद भी उनके काफिले पर हुआ हमला उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करता है.

LIVE TV