मोटर्स के मालिक को बंधक बनाकर कार लूटने वाले पंजाब के बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नैनीताल मोटर्स के मालिक के चालक को बंधक बनाकर कार लूटने वाले पंजाब के दूसरे बदमाश को भी पुलिस ने रविवार रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक वह अपने खिलाफ दर्ज हुए केस के सिलसिले में किसी से मिलने आया था। गिरफ्तार युवक पर पंजाब में हत्या व हत्या का मुकदमा भी दर्ज है। लूट की वारदात को अंजाम देने से 15 दिन पहले ही वह जेल से छूटा था।

पिछले साल अगस्त में नैनीताल मोटर्स के मालिक भूपेश अग्रवाल के पिता नरेश अग्रवाल दिल्ली से हल्द्वानी लौटे थे। नरेश को मंगलपड़ाव स्थित घर पर छोडऩे के बाद चालक दीपक सिंह लालकुआं को जा रहा था। तीनपानी के पास उसे बाइक सवार दो युवकों ने रुकवाया और तमंचे के बल पर बंधक बना लिया, फिर कार लेकर लालकुआं की ओर रवाना हो गए। फिर शांतिपुरी के सुनसान जंगल में दीपक को फेंककर बदमाश कार समेत फरार हो गए।

कार में लगे जीपीएस से लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने बरेली में कार बरामद करने के साथ मूलरूप से कोवला रोड, मंडी गोविंदगढ़ पंजाब निवासी गुरतेज को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि प्रदीप शर्मा नाम का दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया था। वहीं, मंडी चौकी इंचार्ज मुनव्वर हुसैन ने बताया कि रविवार रात मंडी बाइपास से प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया गया। अब पंजाब पुलिस से संपर्क साध उसका आपराधिक रिकॉर्ड जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।

LIVE TV