मॉल में दुकान दिए जाने के नाम पर 2 लोगों से हुई 6.66 करोड़ की ठगी, मामला दर्ज !

रिपोर्ट – जावेद चौधरी

गाज़ियाबाद :  दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में स्थित एक बड़े मॉल में दुकान दिए जाने के नाम पर 6 करोड़ 66 लाख  रुपए की ठगी का मामला सामने आया है  |

जिसमें एक पीड़ित के द्वारा 2 करोड़ 66 लाख रुपए की ठगी का मामला थाना इंदिरापुरम में दर्ज कराया है तो वहीं दूसरे पीड़ित द्वारा 4 करोड़ रुपए की ठगी का मामला थाना इंदिरापुरम में ही दर्ज कराया है  |

दोनों पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है | जिसके बाद से हैबिटेट सेंटर के मालिकों की मुश्किल खड़ी हो गई है |

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित अमित कुमार गर्ग ने बताया कि उनकी शामली इलाके में एक फैक्ट्री है  | जिसके लिए दिल्ली एनसीआर के आसपास एक ऑफिस की आवश्यकता थी  | गाजियाबाद नजदीक होने के कारण इंदिरापुरम इलाके में हैबिटेट सेंटर में दुकान लेने का फैसला किया गया |

जिसके बाद इन्होंने हैबिटेट सेंटर में ऑफिस बनाने के लिए दुकान के आसपास देखा और इनके द्वारा कहा गया कि 3 महीने के अंदर आपको दुकान दे दी जाएगी | जिनकी बात सुनकर हम लोग प्रभावित हो गए | और अपना एक मकान बेचने के बाद हैबिटेट सेंटर में एक ऑफिस दुकान बुक कर दी |

जिसकी एवज में ₹2 करोड़ 6 लाख रुपये इन्हें दिए गए | लेकिन उसके बाद उन्होंने कब्जा समय पर नहीं दिया और हम लगातार चक्कर काटते रहे | आरोप है कि जब इनके ऑफिस जाते थे तो इनके बाउंसर वहां से धक्के देकर निकाल दिया करते थे |

इतना ही नहीं इनके द्वारा हमें जान से मारने की धमकी भी दी गई और उसके बाद से हम लोग बेहद तनाव में हैं | इसे लेकर अब हम लोगों ने थाना इंदिरापुरम में मामला दर्ज कराया है|

दिल्ली के रहने वाले अमरजीत सिंह तनेजा ने बताया कि इन्होंने भी इंदिरापुरम इलाके में स्थित हैबिटेट सेंटर में दुकान लेने का फैसला किया था | उन्होंने बताया कि 1128 स्क्वायर फीट की एक दुकान उनसे तय की थी | जिसकी एवज में करीब चार करोड़ रुपए इन्हें दे चुके हैं  |

और 4 साल के बीतने के बाद भी दुकान का कब्जा नहीं मिल पाया है और यदि इनके पास जाते हैं तो इनके बाउंसर वहां से भगा देते हैं | यानी पूरी तरह धोखा धड़ी कर इनसे रुपए की ठगी की गई है |

 

जिला अस्पताल में हो रहा टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज, अँधेरे में लगाए जा रहे टांके !

 

अमरजीत सिंह ने बताया कि जिंदगी भर की पूंजी दांव पर लगी हुई है और अब सभी लोग बेहद तनाव में हैं जिसके चलते अब उन्होंने परेशान होकर थाना इंदिरापुरम इलाके में हैबिटेट सेंटर के मालिक प्रमोद गोयल और उनके  बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है | और अब पता चला है कि वह अभी भी रोहिणी जेल में है |

बताया कि शुरुआती दौर में जब वह थाने पर शिकायत लेकर पहुंचे तो पुलिस द्वारा दी कहा गया कि धोखाधड़ी का मामला एसएसपी के आदेश के बाद ही किया जाएगा | उसके बाद पीड़ित एसएसपी से मिले और उनके आदेश के बाद आखिरकार हैबिटेट सेंटर के मालिक और उनके बेटों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है |

उधर इस पूरे मामले में एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि थाना इंदिरापुरम इलाके में  धोखाधड़ी कर करीब 6 .66 करोड़ रुपए के दो मामले हैबिटेट सेंटर के मालिक और उसके बेटों के खिलाफ  दर्ज कराए गए हैं |

जिस की गहनता से जांच की जा रही है | उन्होंने कहा जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी | बहराल अब बड़े रसूख रखने वाले हैबिटेट सेंटर के मालिक प्रमोद गोयल की मुसीबतें और भी खड़ी हो गई हैं |

 

LIVE TV