एक्ट्रेस गुल पनाग उड़ाएंगी प्लेन, मिला ऑफिशियल लाइसेंस

मॉडल गुल पनागनई दिल्ली। कहा जाता है कि सजने संवरने वाली औरतें कभी साहसिक काम नहीं कर सकती हैं। लेकिन इस बात को कई औरतें गलत साबित करती रही हैं और अब खूबसूरत मॉडल गुल पनाग भी इस बात को गलत साबित करती हुई दिख रही हैं।

आपको सुनकर शायद विश्वास ना हो, मगर गुल पनाग अब पायलट बनने को तैयार हैं। जी हां, उन्हें हवाई जहाज उड़ाने का लाइसेंस मिल चुका है। अब वो प्राइवेट हवाई जहाज उड़ा सकेंगी।

मॉडल गुल पनाग उन खास लड़कियों में से एक हैं जिन्हें बाइक चलाने का शौक भी है और जुनून भी। हाल ही में गुल पनाग कमर्शियल पायलट का लाइसेंस भी हासिल कर चुकी हैं। गुल पनाग हर उस लड़की के लिए प्रेरणा है जो जिंदगी को अपने तरीके से जीना चाहती है। गुल जमीन पर तो अपने किस्से फैला ही चुकीं हैं, अब आसमान की ऊंचाइयों पर भी उनका नाम होगा।

अब तक मॉडलिंग, एक्टिंग, प्रोडक्शन और पॉलिटिक्स के क्षेत्र में अपना सिक्का चला चुकीं गुल पनाग के करियर में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। गुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह तस्वीरें शेयर की हैं।

मॉडल गुल पनाग

जहां बाकी एक्ट्रेसेज स्कूटी चलाती या उसका ऐड करती नजर आ जाती हैं, गुल ने अपनी पॉलिटिकल कैंपेन के दौरान कई किलोमीटर तक बुलैट चला कर सबको चौंका दिया था।

गुल ने यह लाइसेंस चाइम्स एविएशन अकादमी से लिया है। उन्होंने अपने कैप्टन शक्ति सिंह से स्टाइप्स लेते हु तस्वीर पोस्ट की है।

मॉडल गुल पनाग

चाइम्स एविएशन एकादमी भारत के मध्य प्रदेश राज्य के धाना में है। उनकी इस तस्वीर पर उन्ही की तरह एविएशन लाइसेंस के लिए ट्रेनिंग ले रहे कामरान अख्तर ने लिखा है कि जहाज उड़ाना शायद वह सबसे अच्छी चीज है जिसके बारे में वह सोच सकते हैं।

स्ट्राइप्स मिलने के बाद कैप्टन शक्ति से हाथ मिलातीं गुल पनाग। यह तस्वीर उन्होंने एकादमी के अंदर ही खिंचवाई है।

प्लेन उड़ाने के बाद खुशी जाहिर करतीं गुल पनाग ने लिखा है कि आज पूरे दिन मैं खुद के इतना करीब थी जितना कभी नहीं रही।

मॉडल गुल पनाग

LIVE TV