मैमोरी कार्ड खरीदते समय न करें ये गलतियां

मैमोरी कार्डस्मार्टफोन की मैमोरी बढ़ानी हो या कैमरे में फ़ोटोज़ ज्यादा हो जाए इन सभी डिवाइस के लिए हमें मैमोरी कार्ड की जरुरत पड़ती है। इसकी बढ़ती डिमांड को देखते हुए छोटी कंपनियां भी माइक्रोएसडी कार्ड बनाने लगी हैं, जो कि कभी कबार काम ही नहीं करते हैं।

मैमोरी कार्ड का साइज़

माइक्रो एसडी कार्ड तीन फॉर्मेट में मौजूद हैं। एसडी, एसडीएचसी एंड एसडीएक्ससी। ये तीनों ही अलग होते हैं और सभी स्लॉट्स में काम नहीं करते हैं। अंतर एसडी- इसमें 2जीबी तक की स्टोरेज होती है और ये किसी भी स्लॉट में प्रयोग किया जा सकता है। एसडीएचसी- यह 2जीबी से 32जीबी स्टोरेज तक आते हैं। एसडीएक्ससी- यह 32जीबी से शुरू होकर 2 टीबी तक होते हैं और यह केवल एसडीएक्ससी में सपोर्ट होते हैं।

स्पीड एसडी कार्ड अलग अलग क्लास में उपलब्ध हैं, क्लास 2, 4, 6 और 10। यह नंबर इनकी स्पीड बताती है। यानी कि कितनी स्पीड से ये फाइल्स ट्रान्सफर कर सकते हैं।

डिवाइस सपोर्ट करता है कि नहीं!

जब आप कार्ड खरीद रहे हों तो आपको जरुरत है ये ध्यान में रखने की कि वो आपके डिवाइस के लिए सही हो। ज्यादा स्पीड और मैमोरी का कार्ड आपके लिए बेकार है यदि यूज़ आपका डिवाइस सपोर्ट न करे।

डुप्लीकेट तो नहीं!

कार्ड खरीदते हुए आपको थोड़ी सावधानी बरतने की जरुरत भी है। ऐसा अक्सर होता है कि हमारा पल्ले डुप्लीकेट कार्ड पड़ जाता है। मार्केट में उपलब्ध हर तीसरा कार्ड फेक हो सकता है।

सस्ते के चक्कर में न पड़ें

क्या मैमोरी कार्ड काम नहीं कर रहा..! ऐसा मौका हर किसी के साथ आता है। इसे अवॉयड करने के लिए आप सस्ते के चक्कर में पड़ना छोड़ दें। इससे आको परफॉरमेंस भी अच्छी मिलेगी और इस तरह की कोई दिक्कत भी नहीं होगी।

 

LIVE TV