मैनपुरी में जमकर गरजे शिवपाल यादव, कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल

रिपोर्ट:- नफीस अली/मैनपुरी

शिवपाल सिंह का बयान, यदि इसी तरह से बढ़ते रहे भ्रष्टाचार और बेरोजगार तो देश  की जनता मजबूर हो जाएगी फैसला  लेने में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव मैनपुरी के मयंक गार्डन में आयोजित दिनेश प्रधान की बहन की शादी में शामिल होने पहुंचे.

जहां भी मीडिया से रूबरू हुए उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने, कहां की उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल लचर हो चुकी है अधिकारियों पर कोई भी कोई भी अंकुश नहीं रहा है.

जिसके चलते पूरे प्रदेश में रेप जैसी घटनाएं बढ़ती चली जा रही है. प्रदेश सरकार नए नए कानून तो बनाते चले जा रहे हैं, लेकिन उसका पालन नहीं हो पा रहा है. प्रदेश के अधिकारी अब निरंकुश हो गए हैं. सरकार का कोई खास असर नहीं है.

शिवपाल यादव

उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जबसे नोटबंदी हुई है और जीएसटी लगा है और पूरे देश में आर्थिक मंदी हुई है. जिससे पूरे देश में बेरोजगारी बढ़ी है भ्रष्टाचारी बड़ी है और  लोग बेरोजगार हो गए हैं. जब से गरीबी बढ़ी है आज देश व प्रदेश में लोग  भुखमरी की कगार पर है. जब लोगों के पास कोई काम नहीं है  आर्थिक मंदी इतनी है उसकी वजह से लायन आर्डर फेल हो गए हैं.

उन्होंने बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बीजेपी  सरकार में बिजली के एक साल में दो बार बिल बढ़ाए गए हैं और गुजरात में देखिए कि  पर यूनिट कितना बिल  लगता है और उत्तर प्रदेश में कितना, खाद पर भी रेट  बड़े हैं सभीउपयोगी बस्तुओ  पर रेट बढ़े हैं लेकिन किसानों द्वारा उगाई गई फसल का वाजिब दाम किसानों को नहीं मिला है

धान की फसल को देखिए मंडी में समर्थन मूल्य 1800 रुपए था जबकि उत्तर प्रदेश की मंडियों में 1000 से लेकर 1200रूपये तक धान खरीदा गया किसानों की मजबूरी है  अपनी फसल को तत्काल बेच  कर अपनी जरूरतों को पूरा करना इसलिए वो है मजबूर हो जाता है अपनी फसलों को बेचने में

उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर कहां है भ्रष्टाचार इतना है कि अपनी रिपोर्ट लिखाने जाइए तो लिख वाले के भी पैसे लगते हैं और जब कोई पकड़ गया है तो उसे बचाने का के लिए पैसे लगते हैं रिश्वत की वजह से पीड़ित को कोई न्याय नहीं मिल पा रहा है.

पुलिस पर सरकार का इकबाल बिल्कुल खत्म हो चुका है सरकारे इकबाल से चलती है यहां पर योगी जी के साथ किसी भी मंत्री का इकबाल है ही नहीं अपराधों में कमी नहीं आ पा रही है कानून व्यवस्था बिल्कुल फेल है उन्होंने कानून की दुहाई देते हुए का हुए कहा कि  151 हो जाने पर पुलिस  कट्टा लगा देती थी लेकिनप्रदेश में एक कानून और आ गया है  जिस पर भी नाजायज असला पकड़ा जाएगा उसकी आजीवन सजा होगी. इसका सीधा फायदा पुलिस को मिलेगा अब पुलिस की रिश्वत इतनी बढ़ जाएगी कटटा लगाने पर लाखों रुपए मिलेंगे.

उन्होंने नए बिल को लेकर कहां कि हमें तो संस्कार विरासत में मिला है यदि कोई व्यक्ति पीड़ित है वंचित है शोषित है उसको शरण देने की हमारी परंपरा रही है.क्योंकि हमारा देश समस्त धर्मों का देश है सभी को एक समान देखते हैं लेकिन बीजेपी ने देश के लोगों को धर्म के नाम पर बांट  दिया है एक मुसलमानों के साथ-साथ सभी धर्मों  को भी जोड़ लिया जाता क्योंकि वह भी हमारे देश का नागरिक है.

नागरिकता बिल को लेकर सेलेक्ट कमिटी भेजने का प्रस्ताव वोटिंग में राज्यसभा में गिरा      

उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नीतियों के चलते कहा कि हमारा देश फिर से गुलाम हो जाएगा उन्होंने ईस्ट इंडिया कंपनी का वास्ता देते हुए कहा की आजादी से पहले जब यह कंपनी आई थी तब हमारा देश गुलाम हो गया था और आज जो पूरे देश में आर्थिक मंदी है आर्थिक मंदी की वजह से देश में इतनी परेशानी है रोजगार बिल्कुल लुफ्त हो गया है.

या तकलोगो का बैंकों से भी विश्वास उठ चुका है खुद का पैसा बैंक से नहीं निकाल सकते यदि निकाला तो नोटिस  दे दिया जा जाता है बताइये  50,000  और एक लाख से  कौन सा बिजनेस चलेगा कोई भी बिजनेस नहीं चल सकता अगर इसी तरीके से रहा तो हमारा देश गुलामी की ओर चला जाएगा

उन्होंने आगामी 5 वर्षों में भाजपा की सरकार बनने पर कहां कि इस तरह से लगातार गरीबों का शोषण होता चला जा रहा है तो एक बार मजबूर हो जाएगी जनता फैसला लेने के लिए और अब जनता को बीजेपी की नीतियों के खिलाफ खड़ा हो जाना चाहिए.

LIVE TV