मैनपुरी पुलिस ने किया कपड़ा व्यवसाई की लूट का खुलासा, जानें क्या था मामला

रिपोर्ट-नफीस अली

मैनपुरीः मैनपुरी पुलिस ने 24 जनवरी सुबह 4:00 बजे के लगभग एक कपड़ा व्यवसाई को ओमनी मैं सवार चार बदमाशों ने नगदी सहित 1 साल की लूट कर फरार हो गए थे जिसे पुलिस ने सुबह गस्ती के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर वह अन्य 2 साथी भाग जाने में सफल हो गए पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से नगदी सहित एक साल और तमंचा और कारतूस लूट करने में शामिल इको वैन बरामद की हैं। पकड़े गए बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

जनपद कन्नौज के थाना छिबरामऊ क्षेत्र के ग्राम रामनगर निवासी महेश चंद कपड़ा व्यवसाई है जो 24 जनवरी को रेलवे ट्रक पर लोड होकर आ रहे कपड़े को लेने इटावा स्टेशन पर देर रात पहुंचे हुए थे। माल आने के बाद महेश चंद्र रेलवे स्टेशन से बाहर निकलकर सवारी का इंतजार करने लगे तभी एक इको संख्या यूपी 78 सी ई 9032 रेलवे स्टेशन पर आकर रुकी जिसमें 4 लोग सवार थे ।

जिन्होंने मैं शाम को ईको में बिठाकर किशनी थाना क्षेत्र के अजीतपुर लिंक रोड की तरफ ले आए जहां व्यापारी से 9000 की नगदी और 1 साल तमंचे की नोक पर लूट ली और रूठे हुए व्यापारी को मैं कपड़ों के फेंक कर इको बेन से भागने लगे तभी गश्त कर रही पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में ओमनी को रोका जिनकी तमाशा तलाशी ली गई तो दो बदमाश भाग जाने में सफल हो गए।

यहां विरोध के चलते नहीं फहराया जा सका तिरंगा, जानें क्या है पूरा मामला

पकड़े गए दो बदमाशों ने अपने नाम शिवा कौशल और कमल गुप्ता निवासी अरवा कटरा औरैया और दूसरे ने गुलशन यादव निवासी बिजनौर थाना सौरभ जनपद कन्नौज बताया जिनके कब्जे से ₹9000 नगद और 1 साल वह एक तमंचा कारतूस और एक ईईको वेन बरामद की है। भागे हुए आरोपी मंजीत यादव निवासी सवेरा थाना उत्तरा जनपद इटावा जो मास्टरमाइंड है पारस यादव ग्राम बिजनौर थाना सौरभ जनपद कन्नौज बताया गया है पकड़े गए बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

LIVE TV