मैनपुरी को अपराध हीन बनाने की नई पहल, ग्रामीण अंचलों में बनाए सुरक्षा मित्र

रिपोर्ट:- नफीस अली/मैनपुरी

उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के प्रत्येक जनपदों को अपराध  और भ्रष्टाचार मुक्त करने की कोशिश में जुटी हुई है सरकार के इन मंसूबों पर नव आगंतुक पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने  जनपद मैनपुरी को अपराध हीन बनाने  के लिए भरपूर कोशिश करते हुए नई नई पहल करने में खरे उतरते हुए नजर आ रहे हैं.

इसी पहल के चलते पुलिस अधीक्षक ने पहले अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए अपने ही पुलिस महकमे में  निगरानी दस्ता का गठन किया और अब उन्होंने एक और नई पहल छेड़ते हुए जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों के कोने कोने से उन लोगों को निकाल कर जो अपने देश और समाज को सुरक्षित रखने की चेष्टा रखते हैं.

सुरक्षा मित्र

उन्हें सुरक्षा मित्र का पद ग्रहण कराते हुए ग्रामीण अंचलों से भी जुड़े रहने की कोशिश की है इस अवसर पर उन्होंने जनपद में 1044 सुरक्षा मित्रों का गठन किया जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक ने स्वयं सुरक्षा मित्रों को उनका परिचय पत्र (आई डी कार्ड) गले में पहना कर किया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनकी यह पहल एक अनोखी होगी जो ग्रामीण अंचलों में होने वाले छोटे और बड़े अपराधों पर निगरानी रखेंगे जो व्यक्ति दबंग और गुंडा किस्म के हैं उनकी हर हरकत पर इन सुरक्षा मित्रों के जरिए नजर रहेगी

जनपद में बने सुरक्षा मित्रों की पुलिस अधीक्षक ने एक बैठक का आयोजन किया जिसमें उन्होंने कहा जनपद मैनपुरी बहुत पहले से डाकुओं से भरी रही है और आज भी अपराधी किस्म के लोग मौजूद है जो हर बात पर अपने ईगो पर ले जाते हैं जो दबंग किस्म के लोग हैं उनकी  दबंगई आज भी  वेखौफ होकर चल रही है जो गरीवो दावे कुचलो पर अत्याचार करते हुए अपराधों को बढ़ावा देते है  इन हालातों पर काबू पाने के लिए सुरक्षा मित्रों का गठन किया गया है वे उनकी हर हरकत पर नजर रखेंगे और हमें अवगत कराते रहेंगे जिससे उन पर और अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके.

शहीद के घर में छाया मातम,  शहादत की खबर सुनकर लोगों की भीड़ जमा…

इस पर अवसर पर वे मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि जनपद मैनपुरी अपराधिक और संप्रदायिक एवं राजनीति रूप से काफी संवेदन सील जिला है सभी थानों में भ्रमण करते देखा है और सभी समस्याओं पर पैनी नजर रखते हुए संभ्रांत लोगों से बाकी है जिसमें हमारा निष्कर्ष यह निकला कि जब तक हम जनता से जुड़ेंगे नहीं और जनता को अपना मित्र नहीं बनाएंगे गांव-गांव में हमारी पेठ नहीं होगी गांव गांव में हमारे मित्र नहीं होंगे तब तक अवैध शराब की समस्या महिला उत्पीड़न की समस्या जिले में दबंगई की सबसे बड़ी समस्या है.

जुआ सट्टा और नशा की समस्या इसके लिए हम पब्लिक से जुड़ रहे हैं पब्लिक को अपना मित्र बना रहे हैं जिसमें सभी जात और धर्म के लोग हैं किसान लोग भी हैं हर तबके के लोग इसमें शामिल है जिसमें 144 सुरक्षा मित्रों का चयन किया गया जब इनकी सहायता में मिलेगी तो हम अपराधों पर नियंत्रण पा पाएंगे क्योंकि पुलिस जिले में कम संख्या में होती है

सुरक्षा मित्र की सुरक्षा के बारे में जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया यह कोई दबंग और गुंडा किस्म का इंसान इन बने सुरक्षा मित्रों पर अगर दबंगई या उनका शोषण करेगा तो उन पर 10 गुना दंडात्मक कार्रवाई दावे के साथ की जाएगी

LIVE TV