ट्रंप ने जेम्स मैट्टिस को रक्षा मंत्री के रूप में चुना

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप ने सेवानिवृत्त नौसैनिक जनरल जेम्स एन. मैट्टिस को रक्षा मंत्री के रूप में चुना है। ‘वाशिंगटन पोस्ट’ के मुताबिक, ट्रंप ने गुरुवार को एक रैली में इसकी घोषणा की। लेकिन इस संदर्भ में आधिकारिक घोषणा सोमवार को होने की उम्मीद है।

मैट्टिस को रक्षा मंत्री

मैट्टिस ने कभी कहा था कि ‘अमेरिका जिन बड़े सुरक्षा मुद्दों का सामना कर रहा है, उनमें से एक राजनीतिक इस्लाम भी है।’

ट्रंप ने सिनसिनाटी में एक रैली में कहा, “हम मैट्टिस को रक्षा मंत्री के रूप में नियुक्त करना चाहते हैं।”

ट्रंप ने यह रैली आठ नवंबर के चुनाव में जीत के बाद लोगों को धन्यवाद देने के लिए बुलाई थी।

ट्रंप ने मजाकिया लहजे में कहा कि मीडिया और लोगों को यह खबर अपने तक ही सीमित रखनी चाहिए। उन्होंने कहा, “हम अगले सप्ताह सोमवार को इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे।”

मैट्टिस 2013 में अमेरिकी मध्य कमान के प्रमुख पद से सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने कहा था कि अमेरिका के पास मध्य-पूर्व के संबंध में रणनीति नहीं है।

मैट्टिस ने 2015 में हैरिटेज फाउंडेशन में इस्लामिक स्टेट (आईएस) की चुनौतियों पर चर्चा के दौरान कहा था, “क्या राजनीतिक इस्लाम अमेरिका के हित में है?”

उन्होंने कहा था, “मेरा सुझाव है नहीं। पर इसके लिए हमें चर्चा करने की जरूरत है। यदि हम प्रश्न भी नहीं पूछेंगे तो हमें कैसे पता चलेगा कि इस लड़ाई में कौन हमारे साथ है?”

मैट्टिस को अमेरिका का रक्षा मंत्री बनाने के लिए कांग्रेस को उस संघीय कानून को अप्रभावी बनाने के लिए एक विधेयक पारित करना होगा, जिसके मुताबिक पिछले सात वर्षो के दौरान सक्रिय रूप से सेवा में रहे अधिकारी रक्षा मंत्री नहीं बन सकते।

कांग्रेस ने इस तरह की छूट सिर्फ एक बार 1950 में जनरल जॉर्ज सी. मार्शल को रक्षा मंत्री नियुक्त करने के संदर्भ में दी थी।

LIVE TV