मैच के लिए पाकिस्तानी PM की सलाह इग्नोर की कप्तान सरफराज ने, भुगतना पड़ा ये …

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के महामुकाबले में भारत के खिलाफ पाकिस्तान टीम की पहले गेंदबाजी करने की रणनीति फेल साबित हुई.

उसके गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए. मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी सलाह दी थी, लेकिन पाक कप्तान सरफराज अहमद ने उसे नजरअंदाज कर दिया.

 

ये थी पाकिस्तानी पीएम की सलाह-

1992 में पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान इमरान खान ने मैच से पहले कई ट्वीट किए. उन्होंने अपने ट्वीट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सलाह दी.

इमरान खान ने कहा कि आज के मैच को देखते हुए दोनों टीमें काफी मानसिक दबाव में होंगी. ऐसे में आप अपने दिमाग पर कैसे कंट्रोल करते हैं, ये देखने वाली बात होगी और यह मैच का परिणाम तय करेगा.

उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली है कि सरफराज के रूप में हमारे पास एक साहसिक कप्तान है. आज उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

इमरान खान ने ट्वीट के जरिए पाक कप्तान को बताया था कि वह टॉस जीतने पर क्या करने का फैसला लें. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने सरफराज को सलाह देते हुए कहा था कि जब तक पिच नम नहीं होती, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करनी चाहिए.

 

मीटर चेक करने के बहाने घर में घुस औरतों को मार रहा सीरियल किलर, फिर करता रेप !…

 

फील्डिंग में भी कमजोर दिखी पाक टीम-

प्रधानमंत्री की सलाह को नजरअंदाज कर पाक कप्तान ने टॉस जीतने के बाद भी गेंदबाजी का फैसला किया. इस विकेट पर पहले बल्लेबाजी करना कारगर साबित हुआ. पिच पर नमी ना होने का फायद टीम इंडिया को मिला.

साथ ही टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने भी सूझबूझ के साथ खेला. पाकिस्तानी पेस आक्रमण भारतीय बल्लेबाजों के आगे पस्त दिखा.

इसके अलावा फील्डिंग भी पाकिस्तान की अच्छी नहीं रही. मैच के शुरुआत में रोहित शर्मा रन आउट हो सकते थे, लेकिन पाक टीम ये मौका चूक गई और रोहित शर्मा ने शानदार शतक (140) जड़ दिया.

 

बाउंसर नहीं आया काम

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज बाउंसर के जरिए भारतीय बल्लेबाजों को छकाना चाहते थे, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने उनका डट कर सामना किया.

पूरे मैच में भारतीय टीम  ने 28 चौके और 6 छक्के जड़े. पाकिस्तान टीम को पहला विकेट 23वें ओवर में मिला. रोहित शर्मा ने जबतक क्रीज पर थे, तब तक पाकिस्तानी गेंदबाजों की एक न चली.

 

LIVE TV