मैक्सिको की एंड्रिया मेजा ने जीता ‘मिस यूनिवर्स 2020’ का खिताब, जानिए किस स्थान पर बनाई भारत की कंटेस्टेंट ने जगह?

दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है बावजूद इसके लोगों के अंदर का हौसला कम होता नजर नहीं आ रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस साल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन अमेरिका के फ्लोरिडा में हुआ। जिसमें दुनिया भर से तमाम कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया। वहीं बीते दिन यानी रविवार को इसके अंतिम दौर का मुकाबला प्रतिभागियों के बीच हुआ और इस बार मैक्सिको की एंड्रिया मेजा ने मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब अपने नाम किया। इस बात की घोषणा मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के आयोजकों ने ट्वीट के माध्यम से की। जहां उन्होंने लिखा कि ‘नई मिस यूनिवर्स मेक्सिको की हैं।’

आपको बता दें कि इस खास प्रतियोगिता में भारत की एडलाइन कैस्टेलिनो को तीसरी रनर-अप का खिताब मिला वहीं मिस डोमिनिकन रिपब्लिक किम्बर्ली जिमेनेज को चौथे रनर-अप से नवाजा गया। यदि बात करें सेकेंड रनर-अप की तो मिस पेरू जेनिक मैकेटा ने वह स्थान अपने नाम किया। मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब जीतने वाली एंड्रिया मेजा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि मेजा अपने स्व-शीर्षक एथलेटिक कपड़ों के ब्रांड एंड्रिया मेजा एक्टिववियर की मालिक भी हैं। वह अपनी इस जीत से बेहद खुश हैं और उनका कहना है कि वह इस खिताब के लिए बरसों से सपने देख रहीं थी जो आज जाकर सच हुआ है।

LIVE TV