मैं लैम्पार्ड, ड्रोग्बा, टेरी जैसा दिग्गज बनना चाहता हूं : हैजार्ड

वॉटफर्ड । इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 19वें दौर के मुकाबले में वॉटफर्ड के खिलाफ दो गोल दागकर चेल्सी को अहम जीत दिलाने वाले फारवर्ड खिलाड़ी ईडन हैजार्ड ने कहा कि वह फ्रैंक लैम्पार्ड, डिडिएर ड्रोग्बा और जॉन टेरी जैसा महान खिलाड़ी बनना चाहते हैं।

बीबीसी के अनुसार, हैजार्ड वॉटफर्ड के खिलाफ मैच में पहला गोल करते ही चेल्सी के इतिहास में 100 गोल करने वाले 10वें खिलाड़ी बन गए। वह चेल्सी के साथ 2015 और 2017 में ईपीएल का खिताब भी जीत चुके हैं।

हैजार्ड ने कहा, “मैं कभी नहीं भूलूंगा कि मैंने इस बेहतरीन क्लब के लिए 101 गोल किए लेकिन अब प्रशंसकों, स्टाफ और अन्य खिलाड़ियों को मुझसे और गोल की दरकार है।”

उन्होंने कहा, “मैं इस क्लब के लिए अधिक गोल करना चाहता हूं और फिर फ्रैंक लैम्पार्ड, डिडिएर ड्रोग्बा और जॉन टेरी जैसा दिग्गज खिलाड़ी बनने का प्रयास करुं गा।”

चेल्सी के कोच मॉरिजियो सारी के मार्गदर्शन ने इस मैच में भी हैजार्ड को एक स्ट्राइकर के रूप में खिलाया। हालांकि, मैच के दौरान हैजार्ड अन्य फारवर्ड खिलाड़ी विलियन और प्रेडो के साथ अपनी पोजिशन बदलते रहे।

‘मैं कुछ भी कर सकती हूं’ का असर लोगों के वास्तविक जीवन पर पड़ा

सारी ने कहा, “ईडन हैजार्ड हर पोजिशन में खेल सकते हैं। उन्होंने दो गोल करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और वह दो या तीन असिस्ट भी दे सकते थे। वह अपने टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ बहुत अच्छे से खेल सकते हैं।”

LIVE TV