मेल गिब्सन ‘द पैशन ऑफ द क्राइस्ट’ के सीक्वल में जुटे

लॉस एंजेलिस: अभिनेता-फिल्मकार मेल गिब्सन और लेखक रांडाल वाल्लेस 2004 की बाइबिल पर आधारित ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘द पैशन ऑफ द क्राइस्ट’ की अगली कड़ी बनाने के लिए फिर एकजुट हुए हैं।

मेल गिब्सनसमाचार वेबसाइट ‘हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म की अगली कड़ी में यीशु के जी उठने की कहानी दिखाई जाएगी। वाल्लेस ने उन अफवाहों की पुष्टि की जिसमें कहा गया कि इस फिल्म का सीक्वल आने वाला है। उन्होंने कहा कि वे सीक्वल की पटकथा पर काम कर रहे हैं और इस फिल्म की सीक्वल परियोजना को छुपाना एक कठिन काम है।

मेल गिब्सन ने वाल्लेस से की चर्चा

गिब्सन और वाल्लेस ने फिल्म ‘हैक्साओ रिज’ में काम करने के दौरान इस सीक्वल के बारे में गंभीरता से विचार किया था।

वाल्लेस जिन्होंने ड्यूक विश्वविद्यालय से धर्म की पढ़ाई की है, ने बताया, “मैं हमेशा से यह कहानी बताना चाहता था। ‘द पैशन..’ तो केवल एक शुरुआत है और मेरे पास कई कहानियां सुनाने को है।”

उनके मुताबिक उन्होंने ईसाई समुदाय से गिब्सन को दूसरी फिल्म बनाने के लिए बढ़ावा देने की अपील की।

वाल्लेस ने कहा, “ईसाई समुदाय ने ‘द पैशन’ को हॉलीवुड द्वारा उन पर बनाई गई सबसे बड़ी फिल्म करार दिया है और वे हमसे कहते रहते हैं कि इसका सीक्वल इससे भी बड़ा होना चाहिए।”

वे आगे कहते हैं, “अभी पैसों के बारे में बात करना काफी जल्दबाजी होगी। यह बहुत ही बड़ी और धार्मिक फिल्म होगी।”

गिब्सन के निर्देशन में बनी ‘द पैशन ऑफ द क्राइस्ट’ में जिम केविजेल ने जीसस क्राइस्ट की भूमिका निभाई थी और इसने दुनिया भर में 61.2 करोड़ डॉलर की कमाई की थी।

LIVE TV