मेलबर्न टेस्ट : भारत ने हासिल की 346 रनों की बढ़त

मेलबर्न| भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जारी मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 346 रनों की बढ़त ले ली है।

आस्ट्रेलिया की पहली पारी 151 रनों पर समेटने के बाद भारत ने स्टम्प्स तक अपनी दूसरी पारी में 54 रनों का स्कोर बनाया। टीम के लिए मयंक अग्रवाल (28) और ऋषभ पंत (6) नाबाद हैं।

इस पारी में आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पैट कमिंस ने सबसे अधिक चार विकेट लिए हैं, वहीं जोश हेजलवु़ड को एक सफलता मिली।

जीत से बस एक कदम दूर है तीन तलाक बिल, अब राज्यसभा में होगी असली परीक्षा…

इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 151 रनों का स्कोर बनाया था।

LIVE TV