मेरठ: सूरज कुंड पार्क में फहराया जाएगा 41 मीटर ऊंचा तिरंगा

मेरठमेरठ| सूरज कुंड पार्क में मंगलवार शाम 41 मीटर ऊंचा तिरंगा फहराया जाएगा। इसके लिये मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सोमवार शाम को रिहर्सल की गई।

दस मई को क्रांति दिवस के मौके पर मेरठ में अब तक का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराया जाएगा। इसकी चौड़ाई 20 फीट और लंबाई 30 फीट होगी। एमडीए ने 21 लाख रुपये खर्च कर इस प्रोजेक्ट को पूरा किया है।

कमिश्नर मंगलवार शाम सात बजे यहां ध्वजारोहण करेंगे। अहम यह है कि यह तिरंगा यहां स्थायी रूप से रहेगा। सोमवार देर शाम पार्क और झंडे के पोल के पास लाइटें जलाई गईं। अधीक्षण अभियंता शबीह हैदर के मुताबिक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

प्रस्तुति- आदेश कुमार

LIVE TV