मेरठ : सरकारी पेड़ों में लगी भीषण आग

मेरठमेरठ । बीते सप्ताह से सरकारी पेड़ों में आग लगने का सिलसिला जारी है। अचानक आग लगने से क्षेत्र में लाखों रूपये की कीमत के पेड़ जलकर राख हो चुके है। जबकि काफी में अधजली लकड़ी को गायब किया जा चुका है।

मेरठ में आग

सोमवार को मुख्य मार्ग पर आरके गेस्ट हाउस के निकट कई विशाल जामुन के पेडों में आग लगने से पूरी तरह जल गये। आग से जलकर गिरे पेडों ने विद्युत लाईनों को भी चपेट में ले लिया। वहां से गुजरी तीन विद्युत लाईन व खंभा भी टूटा। बताया जा रहा है कि आग से अधजले पेडों के वनविभाग की सांठ-गांठ से वनमाफिया मालिक बन जाते है।

आज शाम 4 बजे गढ-मेरठ मुख्य मार्ग पर ग्राम नंगली के निकट सड़क किनारे खड़े सरकारी जामुन के विशालकाय पेड़ों में अचानक आग लग गयी। आग ने कुछ देर में कई पेडों को जला दिया और देखते ही देखते पेड़ का निचला हिस्सा जलकर जमीन पर धराशायी हो गया और वहां से गुजर रही हाईटैंशन व एलटी लाईनों पर पेड़ गिरा, जिससे खम्भा व तार टूट गये। सड़क किनारे पेड गिरने से राह चलते कई लोग भी चपेट में आने से बचे। निकट बिजली घर पर सूचना मिलने पर विद्युत लाईन बन्द कर दी गयी।

प्रस्‍तुति- आदेश कुमार

LIVE TV