मेरठ : पुलिस के सामने पथराव-गोलीबारी, पीएसी तैनात

मेरठ: कहासुनी को लेकर हुए विवाद में शुक्रवार देर रात गुदड़ी में दो गुटों के लोग आमने-सामने आ गए। एक-दूसरे पर जमकर पथराव के बाद छतों से कई राउंड फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई। कई थानों की फोर्स और पीएसी ने पहुंचकर स्थिति संभाली। देर रात तक गश्त जारी थी। हालात तनावपूर्ण देखते हुए पीएसी को तैनात किया गया है।

पुलिस के अनुसार गुदड़ी बाजार निवासी शहजाद देर रात करीब 12 बजे छप्पर वाली मस्जिद के पास खाना लेने गया था। वहां पर कलवा और मइनुद्दीन की शहजाद से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जो मारपीट में बदल गई। दोनों समाज के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों ने छतों से जमकर पथराव किया। जिससे वहां भगदड़ मच गई। दोनों पक्षों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी।

घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में भी पथराव और हवाई फायरिंग होती रही। दोनों पक्षों के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए। माहौल बिगड़ता देख लिसाड़ी गेट, देहली गेट, सदर, रेलवे रोड थानों की पुलिस के अलावा पीएसी को भी मौके पर बुला लिया गया।

भीड़ ने पुलिस का भी विरोध किया। जिस पर पुलिस और पीएसी ने भीड़ को लाठियां फटकारते हुए खदेड़ा। आधी रात को दो बजे तक घरों की छत पर जमा लोगों को समझाकर नीचे भेजा गया। दोनों समाज के लोगों ने एक-दूसरे पक्ष पर मारपीट, पथराव और फायरिंग करने का आरोप लगाया। इस घटना में किसी के घायल होने से पुलिस ने इंकार किया है।

LIVE TV