मेरठ : लूटपाट करने वाले तीन ईनामी बदमाशों समेत आठ गिरफ्तार

मेरठ । पांच-पांच हजार रूपये के तीन ईनामी बदमाशों समेत आठ लोगों को पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। सभी अपराधी लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी हुई गाडियां, तथा 03 पिस्टल व 05 तमंचे कारतूस सहित बरामद किए है। बदमाशों ने कई घटनाएं कबूल की है।

मेरठ :  क्राइम ब्रांच ने की गिरफ्तारी

पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता कर रहे एसएसपी दिनेश चंद दुबे ने बताया कि क्राइम ब्रांच व सिविल लाइन पुलिस ने सभी बदमाशों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी 2 व 3 मई की रात्रि को थाना पल्लवपुरम के ग्राम खलौदा में रात्रि के समय घर में हुई लूट व 3-4 मई को कस्बा लावड में रात्रि के समय घर में हुई डकैती व थाना सिविल लाईन क्षेत्र के डाक्टर कपिल गर्ग की डकैती में शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों को किला परीक्षितगढ रोड से मुढभेड़ के बाद पकड़ा। अभियुक्तों के कब्जे से लूट व डकैती का माल, लूटी हुई कारे व मोटरसाईकिलें तथा भारी मात्रा में अवैध असलहा कारतूस बरामद हुआ है।

पकड़े गए आरोपी-

1- इरशाद उर्फ छोटा पुत्र खलील निवासी गली नं0 24 न्यू आशियाना कालोनी थाना लिसाडी गेट मेरठ (5,000 ईनामी)

2- वसीम उर्फ सोवी पुत्र रशीद निवासी ईदगाह गोल्डन कालोनी गली नं0 04 थाना लिसाडी गेट,मेरठ।

3- जावेद उर्फ कचरा पुत्र इकबाल निवासी आशियाना कालोनी झूले वाला पुल थाना लिसाडी गेट मेरठ (5,000 ईनामी)

4- नौशाद उर्फ नौशी पुत्र सनीफ निवासी गली नं0 05 इस्लामाबाद लिसाडी गेट मेरठ।

5- सामे पुत्र अनवर निवासी कस्बा व थाना रोहटा जनपद मेरठ (5,000 ईनामी)

6- कलीम उर्फ घोडा पुत्र अनीस निवासी किदवई नगर इमामबाडे वाली गली मुजफ्फरनगर

7- शब्बीर पुत्र कलवा निवासी पिपलीखेडा थाना खरखौदा मेरठ।

8- योगेन्द्र उर्फ डब्बू पुत्र रतन सिंह सैनी निवासी अम्हैडा थाना गंगानगर मेरठ।

प्रस्‍तुति – अक्षय कुमार

LIVE TV