मेरठ मेट्रो का ब्लू प्रिंट तैयार, ये हैं ख़ास बातें

मेरठ मेट्रोमेरठ| मेरठ में मेट्रो का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है| मेरठ मेट्रो के दो कॉरिडोर, दो डिपो और 29 स्टेशन होंगे| इस प्रोजेक्ट पर फिलहाल 11 हजार 450 करोड़ रूपये खर्च करने की बात सामने आ रही है| इस काम को मार्च 2017 से शुरू कर दिया जायेगा|

मेरठ मेट्रो की ख़ास बातें

मेट्रो रेल परियोजना के डीपीआर को मण्डलायुक्त ने कुछ संशोधनों के बाद अपनी मंजूरी दे दी है। इस बाबत मण्डलायुक्त ने कहा, ‘जनपद में मेट्रो के आने से आम जन को सुविधा होगी और रोजगार सृजन व पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा|

मण्डलायुक्त ने बताया, ‘राज्य सरकार से जुलाई 2016 तक स्वीकृति मिल जाएगी और मार्च 2017 तक भारत सरकार की भी स्वीकृति मिल जाने की उम्मीद है| 2017 से इस पर कार्य प्रारम्भ हो जाएगा और मार्च 2022 तक मेट्रो का काम पूरा होगा’|

राइट्स के महाप्रबंधक पीयूष कंसल ने डीपीआर के बारे में बताते हुए कहा, ‘मेट्रो के दो कॉरीडोर होंगे| पहले कॉरीडोर में ब्रहमपुरी और माधवपुरम के लिए एक ही स्टेशन होगा| मिलिट्री हास्पिटल और रजबन बाजार के लिए भी एक स्टेशन होगा| जबकि, संजयवन से ब्रम्हपुरी तक का रेल ट्रैक अब अंडरग्राउड न होकर ऐलिवेटिड होगा’।

उन्होनें बताया, ‘दूसरे कॉरीडोर में गोकुलपुर स्टेशन को हटा दिया गया है| पहले कॉरीडोर की कुल लम्बाई 19.7 किलोमीटर होगी जो परतापुर से मोदीपुरम तक जायेगा| जबकि, दूसरे कॉरीडोर की कुल लम्बाई 15 किलोमीटर  होगी जो श्रद्धापुरी फेज-2 से जागृति विहार एक्सटेंशन तक जायेगा| पहले कॉरीडोर में 11.6 किमी ऐलीवेटिड, 7.2 किमी अंडरग्राउड रेल ट्रैक होगा वहीँ, दुसरे कॉरीडोर में 10.7 किमी ऐलीवेलिटड व 3.5 किमी अंडरग्राउड रेल ट्रैक होगा’|

प्रस्तुति – अक्षय कुमार

 

 

LIVE TV