मेरठ : बारिश से पहले 101 तालाब होंगे साफ, अभियान शुरू

मेरठमेरठ। जल बचाओ योजना के तहत शनिवार को मेरठ में तालाबों की सफाई का अभियान शुरू हुआ। भाजपा सांसद राजेन्‍द्र अग्रवाल ने रजपुरा के राली चौहान जबकि श्रम एवं सेवायोजन मंत्री शाहिद मंजूर ने खरखौदा ब्‍लाक के लालपुर गांव में जनसमूह के बीच अभियान की शुरुआत की।

प्रशासन ने पहले चरण में 101 तालाबों का कायाकल्‍प करने की योजना बनाई है। मानसून आने से पूर्व जिले के सभी तालाबों का जीर्णोद्धार करने का लक्ष्य है। इस तरह बारिश का पानी भी सहेजा जा सकेगा।

मेरठ के सामाजिक संगठन भी आये आगे

मेरठ के परिक्षितगढ़, मवाना खुर्द, खडोली आदि ब्‍लाकों के ग्रामों में विभिन्‍न संगठनों, ग्राम प्रधानों, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं और विशाल जनसमूह ने तालाबों की सफाई में श्रमदान किया।

पिछले दिनों कमिश्‍नर आलोक सिन्‍हा और जिलाधिकारी पंकज यादव ने बैठक कर तालाबों के जीर्णोद्धार की योजना बनाई थी। तय किया गया था कि तालाबों की सफाई के लिए जन अभियान चलाया जाए।

अभियान को सफल बनाने के लिए कमिश्‍नर और डीएम ने जिले को कई सेक्‍टरों में बांटा। हर सेक्‍टर में एक प्रशासनिक अधिकारी को जिम्‍मेदारी सौंपी गयी। निर्देश दिया गया कि तालाबों से कब्‍जे हटवाकर लोगों की भागीदारी से सफाई करवाई जाए।

कमिश्‍नर आलोक सिन्‍हा ने मेरठ के सांसद और प्रदेश के श्रम एवं सेवा योजन मंत्री शाहिद मंजूर से भी इस अभियान से जुड़ने का अनुरोध किया था।

मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में सूखे से निपटने के लिए जल बचाओ अभियान की शुरुआत की थी। मुख्‍य सचिव आलोक रंजन ने सभी मण्‍डलायुक्‍तों और जिलों के डीएम को मानसून आने से पहले प्रदेश के सभी तालाबों से कब्‍जे हटवाकर सफाई कराने का निर्देश दिया था।

LIVE TV