मेरठ : पीएचसी डॉक्टरों ने कहा, हम नहीं सुधरेंगे

मेरठ । बदतर हालातों के लिये मशहूर पीएचसी पर कुछ और काले कारनामों की परतें खुली हैं। वहीं दूसरी तरफ तीसरे दिन भी डॉक्टरों की दबंगई जारी रही और ड्यूटी पर समय से पहुंचने का रवैया नहीं सुधर पाया। डाक्टरों ने खुद प्रभारी के सामने समय से न पहुंचने के लिये हाथ खड़े कर दिये हैं।

मेरठ का मामला

पीएचसी में वैक्सीन के लिये कागजों पर तो कार दौड़ रही है लेकिन हकीकत में बाइक पर ढ़ोई जा रही है। इसके अलावा बंद पड़े पुराने भवनों में अय्याशी के अड्डे चलने की बात भी सामने आई है और यहां जमकर जाम छलकाए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर प्रभारी ने मनमर्जी दिखाते हुए पीएचसी के मुख्य गेट को ही बेच दिया है और वहां किराया वसूलकर कारखाना चलवा रहे हैं। लेकिन इतना सब होने के बाद भी जिले पर बैठे हुक्मरान चुप्पी साधे हुए हैं। इस मामले में अब ब्लॉक प्रमुख ने संज्ञान लेते हुए सोमवार को सीएमओ से मिलने की बात कही है।

हम नही सुधरेंगे, बस बात इतनी सी ये लाइनें यहां सरूरपुर पीएचसी पर तैनात भगवान रूपी पेशे वाले डॉक्टरों पर सटीक बैठ रही है। मोटी पगार पाकर भी समय से ड्यूटी पर न पहुंचना मानों यहां के डॉक्टरों का शगल हो गया है। तीन दिनों से लगातार डॉक्टरों के आने व जाने का जायजा लेकर उनकी खामियों को प्रमुखता से प्रकाशित किया जा रहा है लेकिन डॉक्टरों के रवैये में कोई सुधार नहीं है, तीसरे दिन भी प्रभारी तो समय से पहुंचे लेकिन अन्य डॉक्टरों की फौज मौज काटने के समय पर ही पहुंची। यही नहीं डॉक्टरों ने देरी से पहुंचने पर प्रभारी के सामने ही समय पर न आने के लिये हाथ खड़े करते हुए तबादला कराने को कहा है।

अपने बनाए नियम कायदों से चल रही पीएचसी का ढर्रा पटरी से पूरी तरह से उतरा हुआ है लेकिन इसे सुधारने के लिये किसी स्तर पर कोई पहल नहीं की जा रही है।

प्रस्‍तुति – अक्षय कुमार

LIVE TV