मेरठ : तेंदुए जैसेे दो जानवर चढ़े 70 फुट ऊंचे पेेड़ पर

मेरठ। यहां रविवार की सुबह माछरा गांव के जंगल में बकरा फार्म के निकट एक पुराने पेड़ पर तेंदुएं के बच्चे होने की सूचना से हडकम्प मच गया। सूचना पर ग्रामीणों का देखने के लिये तांता लगा। इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी। परन्तु जानवर ऊंचे पेड़ पर पत्तों में छिप गये। वन विभाग की टीम के पंहुचने से पहले ग्रामीणों का दबाव बढ़ने पर जानवर के दोनों बच्चे 70 फीट ऊंचे पेड़ से कूदकर जंगल में भाग गये। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

मेरठ

मेरठ में तेंदुए का खौफ

माछरा गांव के जंगल में स्थित बकरा फार्म हाउस के पास एक ऊंचे पेड पर रविवार की सुबह कुछ लोगों ने काफी उंचाई पर दो जानवर के बच्चे देखे। जिनको तेंदुए के बच्चे मानकर गांव में सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर सैंकड़ों ग्रामीण पंहुच गये। इस सम्बंध में वन विभाग को भी सूचना दी गयी। करीब दो घंटे तक जानवर के दोनों शावक पेड की करीब सत्तर फुट उंचाई पर पत्तों में छिपकर बैठे रहे। उधर ग्रामीणों ने पेड पर चढ़कर उनको उतारने का प्रयास किया तो दोनों शावक 70 फीट की उंचाई से सीधे जमीन पर कूदे और जंगल में फरार हो गये। कुछ देर बाद वन विभाग की टीम मौके पर पंहुच गयी। हालाकि ग्रामीण भी दोनों शावकों की पहचान नहीं कर पाए। वहीं इस बात को लेकर गांव में विभिन्न प्रकार की चर्चाएं चल रही है।

प्रस्तुति – अक्षय कुमार

LIVE TV