मेरठ : जिनके सि‍र पर छत नहीं उनको आसरा दो साहब

मेरठमेरठ । जिला पंचायत सदस्य मीनाक्षी भराला करीब आधा दर्जन गांव की महिलाओं के साथ डीएम कार्यालय पहुंची। उन्होंने डीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि कई गांवों में अत्यंत गरीब लोग निवास करते हैं, जिनके सिर पर छत तक नहीं हैं। उन्हें लोहिया आवास योजना के अंतर्गत मकान मुहैया करा दें। इससे उन्हें मुफलिशी की मार न झेलनी पड़े।

मेरठ का मामला

जिला पंचायत सदस्य मीनाक्षी भराला गुरुवार को डीएम कार्यालय पहुंची। लेकिन डीएम वहां मौजूद नहीं थे। उनकी जगह पर एसीएम नीतू सिंह कार्यभार देख रही थी। भराला ने उनसे कहा कि रासना निवासी चतर सिंह पुत्र कालू, सलाहपुर निवासी राम सिंह, अरनावली निवासी बिंद्री, बिसंबर, पूनम, जया, बाडम निवासी विमलेश, कमलेश, माया, रसूलपुर निवासी मंतराम, प्रदीप, रासना निवासी पप्पू, विकास संसरपाल आदि के कच्चे मकान हैं। ये सभी लोग उनके क्षेत्र के हैं। ये बेहद गरीब हैं। इन्हें लोहिया आवास योजना के अंतर्गत मकान दिया जाए ताकि इनके सिर पर भी पक्की छत आ सके।

प्रस्‍तुति – अक्षय कुमार

LIVE TV