आतंकी को अपना बेटा बना रही थी ये मां, लेकिन फिर लगा बड़ा झटका

मेरठ की मांलखनऊ। मेरठ की मां अपने बेटे को दस साल से तलाश रही है। उसे जैश-ए-माेहम्मद के आतंकी आबिद में अपना बेटा प्रवीण दिखा तो मिलने के लिए लखनऊ तक आ गई। इस मां का कहना था कि जिसे कोर्ट ने आतंकी करार दिया और उम्रकैद की सजा मुकर्रर कर दी, वह उसका बेगुनाह बेटा है। लेकिन आज इस मां को उसके ही ‘बेटे’ ने झटका दिया। लखनऊ में हुई मुलाकात के दौरान आतंकी ने इस मां को पहचानने से इनकार कर दिया। हालांकि इससे पहले मां का कहना था कि उसके बेटे पर दबाव बनाया गया है।

मेरठ की मां का दर्द

14 जुलाई को उम्रकैद की सजा पाने वाले पाकिस्तान के जैश आतंकी आबिद को देखकर कंकरखेड़ा की न्यू गोंविदपुरी कॉलोनी की महेश देवी ने दावा किया था कि आबिद ही उनका लापता बेटा प्रवीण है। उसे पांच मई 2006 को मेरठ और दिल्ली पुलिस घर से उठा ले गई थी। प्रवीण के साथी बताए गए पांच लोगों को मुठभेड़ में मार दिया गया था, लेकिन प्रवीण लापता था। महेश देवी और उनके दूसरे बेटे पवन कुमार के मुताबिक उन्होंने एक जुलाई को समाचार पत्र में छपी जैश के तीन आतंकियों की फोटो देखी। जिसे आबिद बताया गया, उसकी शक्ल हूबहू उनके बेटे प्रवीण जैसी है। चेहरे पर कटे का निशान एक जैसा है। पवन कुमार ने केस से जुड़े वकीलों से संपर्क किया और आबिद के ही प्रवीण होने की बात कही। 13 जुलाई की रात वे लोग लखनऊ भी आ गए। 14 जुलाई को जिस दिन फैसला आया, उन लोगों ने आबिद से मिलने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। लेकिन आज उन्हें यह मौका मिला। 

मेरठ की मां और आतंकी की मुलाकात

जेल में बंद आतंकी आबिद और मेरठ के परिवार ने सवा घंटे तक मुलाकात की। मुलाकात के बाद आतंकी ने कहा, ” मैं प्रवीण नहीं हूं। थोड़ी देर बाद प्रवीण की मांं ने बताया कि उसकी शक्ल मेरे बेटे से मिलती है, लेकिन वह प्रवीण नहीं है। हालांकि कई लोग अब कह रहे हैं कि प्रवीण की मां किसी दबाव में हो सकती हैं। कुछ संगठनों ने इस मामले में आबिद का डीएनए टेस्ट कराने की मांग भी उठाई है। उनका मानना है कि शायद डीएनए के जरिए ही प्रवीण की मां के मन की हर शंका दूर हो जाएगी।

बता दें कि नवम्बर 2007 में यूपी एसटीएफ ने तीन लोगों को लखनऊ से गिरफ्तार किया था जिन्हें पुलिस ने पकिस्तान से आये आतंकी बताया था और पुलिस ने ये भी कहा था की उनके निशाने पर राहुल गांधी थे। इसी मामले में चले लम्बे ट्रायल के बाद लखनऊ के विशेष न्यायालय ने गुरुवार को आबिद समेत तीन को आतंकियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

LIVE TV