वेलेंटाइन डे पर दे अपने पार्टनर को दें, खास ‘मेमोरेबल गिफ्ट्स’

वेलेंटाइन डे एक खास मौका होता है, जब आप अपने प्यार को अपने दिल की बात बताते हैं और उन्हें कुछ खूबसूरत गिफ्ट्स देते हैं। आपके प्यार को लंबे समय तक तरोताजा रखने के लिए और आपसी लगाव को बढ़ाने के लिए इस दिन का खास महत्व है। इसीलिए इस दिन अपने पार्टनर को गिफ्ट में कुछ आम सा देने के बजाय कोई ऐसी खास चीज दें, जो वो हमेशा याद रखे। हम आपको बता रहे हैं वेलेंटाइन डे पर पार्टनर को गिफ्ट करने के लिए कुछ मेमोरियल गिफ्ट आइडियाज, जिन्हें वो कभी नहीं भूल पाएंगे।

वेलेंटाइन डे पर दे अपने पार्टनर को दें, ये खास 'मेमोरेबल गिफ्ट्स'

लव मेमोरी बॉक्स

आजकल ज्यादातर कपल्स वर्किंग होते हैं, ऐसे में आप चाहें तो अपने साथी के अकेलेपन को दूर करने के लिए कार्टन (गत्ता) का एक सुंदर सा “स्वीट मेमोरी बॉक्स” बनाएं। इसमें आप अपने साथी के लिए कुछ इंस्पायरिंग कोट्स, व्हाट्सएप लव मैसेजेस के प्रिंट्स, साथ की फोटोज आदि रख सकते हैं। इस खास मेमोरी बॉक्स को वो जब भी देखेंगे आपको कभी नहीं भुला पाएंगे।

वेलेंटाइन डे पर दे अपने पार्टनर को दें, ये खास 'मेमोरेबल गिफ्ट्स'

लव जर्नल गिफ्ट करें

वेलेंटाइन डे के खास मौके पर अपने पार्टनर को आप खास लव जर्नल गिफ्ट कर सकते हैं। इसके लिए एक प्यारी सा नोटबुक बनाएं जिसमें केवल आप और आपका/आपकी साथी हो। उस नोटबुक में आप रोजाना उसके लिए प्यार भरी बातें लिखें। वो बातें जो आप उनके लिए महसूस करते हैं। रोज़ बेहिचक इन बातों को नोटबुक में अपडेट करें। ऐसा कर आप डे टू डे की उसकी लाइफ को और ज्यादा खुशगवार बना सकते हैं।

लव नोट्स

छोटी-छोटी ढेर सारी पर्चियों पर अपने हाथ से अपने प्यार का इजहार करते हुए आई लव यू लिखिए और इन्हें मोड़कर एक बॉक्स में भरिए। अब अपने पार्टनर से इसमें से एक पर्ची उठाने को कहिए और अपने दिल की बात उन तक पहुंचा दीजिए। बाद में जब पार्टनर देखेंगे कि हर पर्ची पर आपने अपने दिल की बात का इजहार किया है, तो ये मोमेंट उन्हें हमेशा याद रहेगा। अगर आप पहले से रिलेशन में हैं, तो अपने पार्टनर को लव नोट्स दे सकते हैं।

प्यारा सा टैटू

कोई टेम्प्रेरी, प्यारा सा उनके नाम से संबंधित टैटू अपने शरीर पर बनवाएं। भले ही ये टैटू कुछ दिन या हफ्ते चलेगा लेकिन ये आपके वेलेंटाइन डे को जरूर खास बना देगा। इसके अलावा आप चाहें तो किसी आर्टिस्ट से अपने पार्टनर की हैंड स्केच तस्वीर बनवाकर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।

पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर ने अपनी टीम को बताया काबिल

उनके पसंद की डिश अपने हाथ से बनाएं

क्योंकि ये दिन बेहद खास है, उनके लिये मनपसंद व्‍यंजन बनाएं। अपने वेलेंटाइन के लिए इस दिन उन्‍हीं की मनपसंद की कोई डिश बना कर उपहार में दें। ऐसा करने से उन्‍हें एहसास होगा कि आप उनके लिए कुछ भी कर सकते हैं और आप उनसे बेहद प्‍यार करते हैं।

LIVE TV