मेडिकल स्टोर संचालक के घर पर लूट के मामले में 6 गिरफ्तार

मेडिकल स्टोरहापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की पुलिस ने पिलखुवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता के भाई और मेडिकल स्टोर संचालक के घर पर लाखों रुपये की लूट का पर्दाफाश करते हुए छह लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 12,80,000 रुपये व 10 लाख रुपये के कीमती जेवरात बरामद हुए हैं। लूट की योजना मेडिकल स्टोर संचालक के सबसे विश्वास पात्र नौकर ने ही बनाई थी। पुलिस अधीक्षक ने बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। एडीजी भी पुलिस टीम को सम्मानित करेंगे।

पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने गुरुवार को बताया, “बुधवार को पिलखुआ थाने पर खेड़ा थाना निवासी सतीश चंद गोयल ने तहरीर दी थी कि पांच-छह अज्ञात बदमाशों ने उनके घर में घुसकर तमंचा, चाकू व हथौड़े के बल पर मारपीट कर 15 लाख रुपये, सोने, चांदी के आभूषण व मोबाइल लूट लिए थे। इस मामले में पिलखुवा थाने पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।”

कुटियाल ने बताया, “पिलखुआ थाने की पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर पांच अभियुक्तों गौरव, अक्षय, रोहित, रवि सैनी और पंकज को भारत गैस एजेंसी के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर पांचों आरोपियों ने बताया कि मेडिकल स्टोर पर रहने वाला मोहल्ला सद्दीकपुरा निवासी राजेश उनका दोस्त है। उसने ही इस वारदात की योजना बनाई थी। पुलिस ने राजेश को भी गिरफ्तार कर लिया।”

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी राजेश मेडिकल स्टोर संचालक अमित का सबसे विश्वासपात्र नौकर है। उसने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

LIVE TV