केरल मेडिकल घोटाले में कांग्रेस ने की न्यायिक जांच की मांग

मेडिकल घोटाले में भाजपातिरुवनंतपुरम| कांग्रेस ने केरल में कथित तौर पर 1,000 करोड़ रुपये के मेडिकल घोटाले में भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं की संलिप्तता की न्यायिक जांच सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश से कराए जाने की बुधवार को मांग की है।

बाबा रामदेव का ये नुस्खा चीन पर पड़ेगा भारी, निकल जाएगी अकड़, गिड़गिड़ा कर मांगेगा माफी  

केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चिन्निथला ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा नेताओं की मिलीभगत से भारतीय चिकित्सा परिषद के अधिकारियों ने देश के 70 मेडिकल कॉलेजों को अतिरिक्त सीटें दी।

चेन्निथला ने कहा कि यह 1,000 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार का मामला है।

बीते सप्ताह यह आरोप लगाया गया कि केरल के एक निजी मेडिकल कॉलेज के मालिक ने 5.60 करोड़ रुपये का भुगतान एक स्थानीय भाजपा नेता को किया। पार्टी की आंतरिक समिति ने जांच में इस मामले में शामिल भाजपा के कॉपरेटिव सेल के संयोजक आर.एस. विनोद की तरफ संकेत किया। विनोद को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।

भाजपा बिहार में मध्यावधि चुनाव के पक्ष में नहीं : सुशील मोदी

कांग्रेस ने कहा, “चूंकि यह एक राष्ट्रीय घोटाला है, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय नेता शामिल हैं, तो एक केंद्रीय एजेंसी से जांच पर्याप्त नहीं होगी। इसकी मौजूदा सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश से न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए।”

चेन्निथला ने कहा, “जिन कॉलेजों ने रिश्वत दी, उन्हें मंजूरी मिल गई और जिन कॉलेजों ने रिश्वत नहीं दी, उन्हें मंजूरी नहीं मिली। मैं इस मामले पर अपने राष्ट्रीय नेताओं से चर्चा करूंगा और इसे आगे ले जाऊंगा। मैं मामले में कानूनी तौर पर लड़ने के लिए राय लूंगा।”

देखें वीडियो :-

https://youtu.be/z6YYG9e3sSk

LIVE TV