मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की दो सदस्यीय टीम ने दून राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया

download (10)देहरादून। आज एमसीआइ (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) की दो सदस्यीय टीम ने दून राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। टीम दून अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर नाराज दिखीं। इससे अधिकारियों की धुकधुकी बढ़ गई।
गौरतलब है कि एमसीआइ ने विगत जनवरी में दून मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया था। इस दौरान 20 खामिया दुरस्त करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद दून अस्पताल में एमसीआइ के मानकों के तहत कार्य पूरे किए गए।
इसमें सेंट्रल बिलिंग, दून अस्पताल और महिला अस्पताल का एकीकरण, अलग अलग विभाग स्थापित करने, माइक्रोबायोलॉजी और पैथोलॉजी लेब का उच्चीकरण आदि प्रमुख काम थे।
वहीं, कारगी रोड स्थित प्रशासनिक भवन, हॉस्टल, लेक्चर हॉल, ह्यूमन एनोटॉमी लैब और अन्य प्रयोगशालाएं भी लगभग तैयार हो गई है। कॉलेज प्रबंधन ने कुछ वक्त पहले एमसीआइ को निरीक्षण का आवेदन भेजा था। आवेदन स्वीकार कर लिया गया और टीम पुनः निरीक्षण को आज दून पहुंची। एमसीआई की दो सदस्यीय टीम ने दून राजकीय मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। टीम दून अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर नाराज दिखीं। उधर, दून महिला अस्पताल में भी अव्यवस्थाएं सामने आई। इस कारण कॉलेज और अस्पताल के अधिकारियों की धुकधुकी बढ़ गई।

कम मरीजों को दी गई पर्ची
एमसीआइ के निरीक्षण के चलते अस्पताल में कम मरीजों को पर्चियां दी गई। इस कारण कई मरीज परेशान होकर लौट गए। बताया जा रहा है कि कई मरीजों को अस्पताल से बाहर ही राके जाने की शिकायतें हैं।

टीम के निकलते ही गिरी सेटरिंग, टला हादसा
दून महिला अस्पताल के बच्चा विभाग से निरीक्षण के बाद एमसीआइ टीम के निकलते ही बराबर में चल रहे निर्माण कार्य की सेटरिंग गिर गई। अधिकारियों ने जैसे तैसे टीम की जानकारी में मामला आने से रोका। साथ ही लोगों को उस तरफ जाने से भी रोका गया। फटाफट मौके से मलबा हटया गया।

संदीप चौहान हरिद्वार

LIVE TV