देश के बुजुर्गों सावधान, ट्रेन में सीट नहीं दी तो मिलेगा देश निकाला, जाना होगा पाकिस्तान!

मेट्रो ट्रेननई दिल्ली। राजधानी की शान मानी जाने वाली मेट्रो ट्रेन में इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है| दिल्ली मेट्रो के वॉयलेट लाइन पर मुस्लिम बुजुर्ग के साथ अज्ञात लोगों ने बदसलूकी की है| बुजुर्ग के साथ न केवल धक्का मुक्की हुई बल्कि उसे ट्रेन से जबरदस्ती उतारने की कोशिश की गयी|

जानकारी के मुताबिक़ जब बुजुर्ग ने अपने साथ हो रहे इस गलत कृत्य का विरोध किया तो उसे पाकिस्तान चले जाने की धमकी भी दी गयी|

मेट्रो ट्रेन में इंसानियत को शर्मसार

दरअसल, मेट्रो में भीड़ की वजह से बुजुर्ग ने सीनियर सिटिजन की सीट पर बैठे दो युवकों से उन्हें सीट देने को कहा तो लड़कों ने उनका अपमान किया| उन्होंने बुजुर्ग से कहा, ‘ये मेट्रो हिंदुस्तानियों के लिए है, पाकिस्तानियों के लिए नहीं| अगर उसे सीट चाहिए तो वो पाकिस्तान चला जाए|’

लड़कों की ओर से तर्क दिया गया कि वो बुजुर्ग मुस्लिम समुदाय से थे और देखने में पाकिस्तानी लग रहे थे, जिसकी वजह से लड़कों ने उसे पाकिस्तानी समझ लिया और उसे सीट देने से इन्कार कर दिया|

उसी मेट्रो में सफर कर रहे एआईसीसीटीयू के राष्ट्रीय सचिव संतोष रॉय ने लड़कों से बुजुर्ग को सीट लेने को कहा तो उन्होंने उनका कॉलर पकड़ दिया और उनके बीच में पड़ने से मना किया। संजीव की कॉलर पकडकर लड़कों ने कहा कि, ‘बहुत बोलते हो, पाकिस्तान चले जाओ, यही अच्छा होगा|’

हालांकि, खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के आने पर मेट्रो के गार्ड ने दोनों लड़कों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, जिसके बाद लड़कों को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने बुजु्र्ग से लिखित तौर पर माफी मांगी|

LIVE TV