रेलवे में लागू होगी नई व्यवस्था, अगर हुए लेट तो दौड़कर भी नहीं पकड़ पाएंगे ट्रेन

मेट्रो की तरह हर रेलगाड़ीनई दिल्ली। जल्दी ही दिल्ली मेट्रो की तरह हर रेलगाड़ी के डिब्बों के दरवाजे बंद होंगे और खुलेंगे। उन्हें खोलने और बंद करने के लिए हाथ नहीं लगाना होगा। सभी ट्रेनों के दरवाजे ऑटोमैटिक डोर लॉक सिस्टम से लैस होंगे। यह कदम यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने और यात्र के दौरान आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए उठाया जाएगा।

दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक पहले चरण में राजधानी और शताब्दी में इसका प्रयोग किया जाएगा। नई प्रणाली पर ट्रेन के गार्ड का नियंत्रण होगा। स्टेशन आने पर ट्रेन के सभी दरवाजे अपने आप खुलेंगे और रवाना होने के पहले सभी बंद भी हो जाएंगे।

अभी हाथ से बंद होने और खुलने वाले दरवाजों के कारण आए दिन चलती गाड़ी से यात्रियों के गिरने की घटनाएं होती रहती हैं। ऐसी घटनाएं सबसे ज्यादा मुंबई उपनगरीय खंड में होती हैं। रेल मंत्रलय के एक अधिकारी ने कहा, ‘ऑटोमैटिक डोर लॉक सिस्टम से लैस दो राजधानी और दो शताब्दी ट्रेनें इस वर्ष अप्रैल से पायलट प्रोजेक्ट के तहत संचालित होंगी।

LIVE TV