मेट्रो की डीपीआर के लिए एलएमआरसी की टीम 11 मई को परीक्षण करेगी

download (9)मेरठ :
मेट्रो की डीपीआर के लिए एलएमआरसी की टीम 11 मई को शहर में परीक्षण करने आएगी। बुधवार को इसकी तैयारियों को लेकर लखनऊ में हुई रिव्यू बैठक में सभी बिंदुओं पर विचार किया गया। दोनों कॉरिडोर में कम से कम 12 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। साथ ही यदि जून में फाइनल डीपीआर मंजूर हो गई तो अगले छह साल में मेरठ में मेट्रो फर्राटा भरने लगेगी।
मेट्रो की ड्राफ्ट डीपीआर फाइनल हो चुकी है। इसे फाइनल रूप देने से पहले 11 मई को एलएमआरसी (लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन) की टीम मेरठ का दौरा करेगी। एमडी एलएमआरसी कुमार केशव के अलावा टेक्निकल टीम के अन्य सदस्य यहां आकर देखेंगे कि ड्राफ्ट डीपीआर धरातल पर कितने प्रतिशत काम करेगी। इसमें क्या अंतर होगा। उसी दिन शाम को बैठक होगी और फिर तमाम बिंदुओं पर चर्चा के बाद राइट्स को फाइनल डीपीआर बनाने के लिए कह दिया जाएगा।
देर शाम तक चली बैठक :-
11 मई के दौरे की तैयारियों को लेकर इसी पर लखनऊ एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। एमडीए की तरफ से इसमें नोडल अधिकारी प्रोजेक्ट विवेक भास्कर ने हिस्सा लिया। इसके अलावा बैठक में तकनीकी टीम निदेशक के आला अधिकारियों ने भाग लिया। टीम सभी पहलुओं पर विस्तार से मंथन किया। यह बैठक दो शिफ्ट में बुधवार को देर शाम तक चली। इसमें मेट्रो के एलाइनमेंट, कॉरिडोर, लैंड एवलेबिलिटी, वेंटीलेशन, फाइनेंसियल मॉडल, बजट, सोर्स ऑफ इनकम जैसे तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई।
संवाददाता :- अक्षय कुमार

LIVE TV