मेक्सिको के स्कूल में गोलीबारी, 5 घायल

मेक्सिकोमेक्सिको सिटी। मेक्सिको के मोंटेरे स्थित एक निजी स्कूल में छात्र ने कक्षा में शिक्षक और अन्य छात्रों पर गोलियां चला दी। इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं जिसमें एक शिक्षक और चार छात्र हैं। नुवे लियोन के सुरक्षा मामलों के प्रवक्ता एल्डो फास्की ने बताया, “निजी स्कूल की एक कक्षा में एक किशोर ने अचानक ही बंदूक निकाली और शिक्षक पर गोली चला दी। उसने इसके तुरंत बाद कक्षा के अन्य बच्चों पर भी गोलियां चलाईं।”

समाचार एजेंसी के मुताबिक, अधिकतर घायलों के सिर में गोली लगी है जिसमें 24 वर्षीय शिक्षक भी शामिल है। घायलों में एक 15 वर्षीया किशोरी और दो बच्चे हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

स्थानीय मीडिया ने हमलावर की पहचान एक किशोर फर्नानडो के रूप में की है। ऐसा बताया जा रहा है कि वह मानसिक समस्याओं से ग्रस्त है।

गवर्नर जेमी रॉड्रिगेज ने बताया, “हमें अपने बच्चों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है और इसे लेकर सचेत रहने की जरूरत है कि वह क्या लेकर जा रहे हैं और किससे मिल रहे हैं क्योंकि ऑनलाइन माध्यम के जरिए उन्हें सब कुछ उपलब्ध हो जाता है।”

LIVE TV