उड़ गए डॉक्टरों के होश जब मूत्राशय से निकली डेढ़ किलो की पथरी

मूत्राशय से पथरीनई दिल्ली। मानव शरीर कई तरह के रहस्यों से भरा हुआ है। ऐसा ही एक मामला गुजरात के वलसाड़ जिले में सामने आया है। यहां पर डॉक्टर्स ने एक मरीज के मूत्राशय से 1.4 किलोग्राम वजन की पथरी निकाली है। साथ ही डॉक्टर्स ने दावा भी किया है की भारत में मूत्राशय से निकाली गई सभी पथरियों में इस पथरी का आकर सबसे विशालकाय है। डॉक्टर्स इस बात से भी हैरान हैं की मूत्राशय ने 1.4 किलोग्राम की पथरी आखिर टिकी कैसे रही।

मूत्राशय से पथरी

बता दें वलसाड की धर्मपुर तहसील में खरवेल गांव के निवासी महेश पटेल (45) ने बीते बुधवार को अत्यधिक दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद उनको धर्मपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उनका एक्स-रे देख डॉक्टर हैरान रह गए और बीती रात डॉक्टर धीरूभाई पटेल ने ऑपरेशन कर 1.4 किलोग्राम वजन की पथरी निकाली। इस पथरी की लंबाई 13 सेंटीमीटर, चौड़ाई 9 सेंटीमीटर और ऊंचाई 10 सेंटीमीटर है। यह पथरी नारियल के आकार की थी और मूत्राशय के एक हिस्से में थी।

गौरतलब है की भारत में किसी मरीज के शरीर से निकाली गई यह सबसे बड़ी पथरी है। डॉक्टर्स भी हैरान हैं की देश के चिकित्सा इतिहास में आजतक इतनी बड़ी आकार की पथरी का केस सामने नहीं आया है।

LIVE TV