मुज़फ्फरनगर में रिश्वत लेते हुए लेखपाल गिरफ्तार

Report: VIJAY MUNDE/MUZAFFARNAGAR

मुज़फ्फरनगर में लेखपाल की लगातार रिश्वत की मांग से तंग आकर वायुसेना के जवान ने एंटीकरप्शन टीम की मेरठ इकाई के यहां शिकायत कर रिश्वत खोर लेखपाल को 20 हजार की रिश्वत  लेते रंगे हाथ गिरफ्तार करा दिया ।

एंटीकरप्शन की टीम रिश्वतखोर लेखपाल को अपने साथ लेकर थाना नगर कोतवाली पहुँची ओर आरोपी लेखपाल के विरुद्ध भ्रष्टाचार जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेज दिया गया है ।

लेखपाल गिरफ्तार

दरअसल मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के गाँव पिन्ना का है जहाँ रोबिन नामक व्यक्ति को अपनी जमीन पर कब्जा लेना था ।जिसके चलते रोबिन ने कई बार अधिकारियों के यहां प्राथना पत्र देकर अपनी जमीन पर कब्जा दिलाने की गुहार लगाई थी।

लेकिन लेखपाल सुनील बिना रिश्वत के काम करने के लिए तैयार ही नही था। जिसके बाद रोबिन ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारण मेरठ इकाइ में अधिकारियों से की ।

जिसमे रोबिन के साथ टीम मुज़फ्फरनगर पहुँची ओर नोटो पर मार्क कर रोबिन को दे दिए। रोबिन ने लेखपाल की मांग के अनुसार उसे 20 हजार रुपये दे दिये ।

प्रियंका गांधी का मिर्जापुर में चल रहा है रोड शो…

जैसे ही लेखपाल ने रोबिन ने रिश्वत ली वैसे ही एंटीकरप्शन की टीम ने लेखपाल सुनील को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

भ्रष्टाचार निवारण मेरठ इकाई की टीम रिश्वतखोर लेखपाल को गिरफ्तार कर नगर कोतवाली पहुँची ओर आरोपी लेखपाल सुनील के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण की धारा के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया। आपको बता अड़े की शिकायतकर्ता वायुसेना में कार्यकर्त है और पिछले कई दिनों से  इस रिश्वत खोर लेखपाल सुनील से परेशान था।

LIVE TV