मुज़फ्फरनगर पुलिस से मुठभेड़ में 1 लाख का ईनामी बदमाश आदेश भौरा ढेर

REPORT-VIJAY/मुज़फ्फरनगर

मुज़फ्फरनगर में आज दिन निकलते ही पुलिस व बदमाशो की मुठभेड़ का सिलसिला शुरू हो गया था। रात होते होते 3 बदमाश लँगड़े हो गए तो वही पुलिस व एसटीएफ की टीम ने 1 लाख का ईनामी बदमाश आदेश भौरा को मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

पुलिस ने बदमाश के पास से 2 पिस्टल भारी मात्रा में कारतूस और एक बाइक बरामद कर ली है। मृतक बदमाश आदेश भौरा शातिर किस्म का अपराधी है और हत्या लूट रंगदारी के दर्जनों से ज्यादा मुकदमे दर्ज है।

बदमाश ढेर

दरअसल मामला मीरापुर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर झाल का है जहाँ पुलिस व एसटीएफ की टीम  1 लाख के इनामी बदमाश आदेश भौरा के आने की सूचना पर फील्डिंग लगाए बैठी थी.

जैसे ही नहर की पटरी से बाइक सवार दो संदिग्ध आते दिखाई दिए तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। तभी  बाइक सवार बादमशो ने पुलिस पर ताबातोड़ फायरिंग कर दी जिसमें पुलिस के जवान बाल बाल बचे।

पुलिस व एसटीएफ की टीम ने मोर्चा सम्भालते हुए जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

घायल बदमाश को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया है।

वास्तु की इन बातों का ध्यान रखने से घर में बनी रहती है सकारात्मकता

मृतक बदमाश की पहचान आदेश भौरा के रूप में हुई है, जोकि मुज़फ्फरनगर जनपद के गाँव भौराखुर्द का रहने वाला है। आदेश भौरा के पास से 2 पिस्टल भारी मात्रा में कारतूस सहित बाइक बरामद हुई है ।

आदेश भौरा शातिर किस्म का अपराधी है और हत्या लूट डकैती रंगदारी के दर्जनों मुकदमे अलग अलग जनपदों के थानों में दर्ज है ।

वही आदेश भौरा के भाई हरीश भौरा पर दो लाख का ईनाम है वो अभी पुलिस पकड़ से बहुत दूर है ।

LIVE TV