मुस्लिम समुदाय के लोग लगातार नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ, धर्म के नाम पर भाजपा बांट रही दे

रिपोर्ट- अनिल वर्मा

लक्सर। सुल्तानपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर विधेयक के निरस्त किए जाने की मांग की।

मुस्लिम समुदाय

जमीयत उलमा ए हिंद संगठन की ओर से भी राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया। आपको बता दें लक्सर के सुल्तानपुर में नमाज के बाद एकत्रित हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन विधेयक कैब के खिलाफ जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।

वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार देश को धर्म के नाम पर बांटने का प्रयास कर रही है। भारत एक सेकुलर देश है यहां सभी धर्मों जातियों के लोगों को समानता से जीने का अधिकार है। देश के संविधान में भी धर्म जाति के नाम पर कोई समानता नहीं है लेकिन इस बिल में धार्मिक आधार पर नागरिकता देने का प्रधान है।

IND vs WI: वेस्टइंडीज को करारी मात देने को फिर तैयार टीम इंडिया, वन डे सीरीज का पहला मैच आज

केंद्र की सरकार संविधान के खिलाफ कार्य कर रही है। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर कैप बिल को निरस्त किए जाने की मांग की। एसडीएम के प्रतिनिधि के रूप में अब तहसीलदार मंगेश त्यागी को ज्ञापन सौंपा गया।

 

LIVE TV