मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अयोध्या फैसले का किया स्वागत, जुलूस का अयोजन

रिपोर्ट – भुपेन्द्र बरमण्डलिया

झाबुआ-एक और तो अयोध्या मामले में आये फैसले के बाद झाबुआ जिला पुलिस कप्तान विनित जेन सहित कलेक्टर प्रबल सिपाहा जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते नजर आए। वही झाबुआ जिले के समस्त मुस्लिम बहुल इलाको में ईद मिलादुन्नबी नबी का आयोजन आपसी भाईचारे उमंग उत्साह के साथ जलसे को आयोजित किया गया।

ईद आयोजन में बच्चे रंग-बिरंगी वेशभूषा में एक दूसरे से गले मिलते हुए नजर आए वही।.अयोध्या फैसले के दूसरे दिन कोर्ट के महत्वपूर्ण फैसले के दौरान हिन्दू और मुस्लिम समाज के बुजुर्गों और युवाओं ने साम्प्रदायिक एकता की मिसाल पेश करते हुए। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान किया।

मौलाना रुस्तम अली रिजवी ने बताया कि मेघनगर में जुलूस निकालने के लिए हमें परमिशन नहीं दी गई थी।लेकिन शांति शोहार्द व शासन ने आदेश का पालन करते हुए।हमने इस ईद मिलादुन्नबी जलसे की दुआओं में युवाओ और मुस्लिम बुजुर्गों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अमन चेन और शांति का संदेश दिया।

सौहार्द पूर्ण ढंग से निकाला जुलूस, धार्मिक झंडे से पहले तिरंगे का किया सम्मान

फैसला आने के बाद मुस्लिम समाज के मौलाना ने अयोध्या को लेकर आये फैसले का स्वागत भी किया। व हिंदुस्तान में अमन चैन शांति के लिए इस विशेष दिन दुआएं भी मिलकर की।

LIVE TV