जानें इस राज्य में मुस्लिम विधायकों की संख्या

हैदराबाद| तेलंगाना की 119 सदस्यीय नई विधानसभा में मुस्लिमों के प्रतिनिधित्व में कोई बदलाव नहीं आया है। विधानसभा में इस बार भी आठ मुस्लिम उम्मीदवार निर्वाचित हुए हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सात सदस्य हैदराबाद के मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्रों से फिर से चुने गए हैं जबकि सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का एक सदस्य भी फिर से निर्वाचित हुआ है। यह सभी भंग विधानसभा के सदस्य थे।

एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी चंद्रयानगुट्टा विधानसभा क्षेत्र से फिर से निर्वाचित हुए हैं। उनकी पार्टी के अन्य निर्वाचित सदस्य हैं मुमताज अहमद खान (चारमीनार), अहमद पाशा कादरी (याकूतपुरा), जाफर हुसैन (नामपल्ली), अहमद बिन अब्दुल्ला बलाला (मलकपेट), मोअज्जम खान (बहादुरपुरा) और कौसर मोहिउद्दीन (कारवान)।

टीआरएस के मोहम्मद शकील आमिर निजामाबाद जिले में बोधान से फिर से निर्वाचित हुए हैं। वह सत्तारूढ़ दल के दो मुस्लिम उम्मीदवारों में एक हैं।

बहन जी के बाद भतीजा भी मध्यप्रदेश में कांग्रेस के समर्थन में उतरे, ट्विटर पर कह दी ये बड़ी बात

कांग्रेस ने सात मुस्लिम उम्मीदवार थे, जिनमें से दो हैदराबाद से बाहर के थे लेकिन कोई भी जीत हासिल करने में सफल नहीं हुआ। भारतीय जनता पार्टी के दो और तेलुगु देशम पार्टी के एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार को एआईएमआईएम से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

LIVE TV